India News (इंडिया न्यूज),Pak vs NZ: टी-20 सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से हराने के बाद न्यूजीलैंड ने अब तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 292 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 208 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने मुकाबले को 84 रनों से जीत लिया। नेपियर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में कीवी टीम ने 73 रनों से जीत दर्ज की थी। अब तीसरा और आखिरी मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा। जहां पाकिस्तान अपनी खोई हुई इज्जत बचाने उतरेगा।
पतझड़ की तरह गिरे विकेट
न्यूजीलैंड के 292 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने महज 93 रनों पर अपने सात खिलाड़ी गंवा दिए। अगर फहीम अशरफ (73) और नसीम शाह (51) के बीच 60 रनों की साझेदारी नहीं होती तो जीत का अंतर और ज्यादा होता।
1 रन बनाकर आउट हो गए बाबर आजम
पाकिस्तानियों की नजर में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पांच रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक (1) और इमाम उल हक (3) की सलामी जोड़ी तीसरे ओवर में ही टूट गई। पाकिस्तान की बेबसी ऐसे समझिए कि उसके आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
पाकिस्तान ने जीता टॉस
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मिशेल हे (नाबाद 99 रन) और सातवें नंबर पर आए मोहम्मद अब्बास (41) के बीच छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की बदौलत कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए।
बेन सियर्स ने झटके 5 विकेट
न्यूजीलैंड के लिए दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज बेन सियर्स ने 9.2 ओवर में 59 रन देकर पांच विकेट लिए। सियर्स ने मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम और नसीम शाह को आउट किया। सियर्स के अलावा जैकब डफी को तीन विकेट मिले। विल ओ’रुरके और नाथन स्मिथ ने एक-एक विकेट लिया।
राम नवमी पर लगाएं ये चमत्कारी तस्वीर! घर में बरसेगी सुख-समृद्धि, तरक्की के सारे दरवाजे जाएंगे खुल!