India News (इंडिया न्यूज), SA vs PAK: कहते हैं कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान उम्र में क्वेना मफाका से काफी बड़े होंगे। लेकिन, फिलहाल इस साउथ अफ्रीकी स्कूली लड़के ने उन्हें चुप करा दिया। पाकिस्तान के दोनों स्टार बल्लेबाज जोहान्सबर्ग के एक स्कूल में 12वीं क्लास के छात्र क्वेना मफाका के सामने सरेंडर कर चुके हैं। क्वेना मफाका ने बाबर के साथ जो किया, वह टी20 में उनके साथ 7वीं बार होता हुआ नजर आया। साथ ही उन्होंने रिजवान की ऐसी हालत कर दी कि अब वह कटघरे में हैं।
टी20 में बाबर आजम के नाम शर्मनाक रिकार्ड
18 वर्षीय साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने डरबन में खेले गए पहले टी20 में बिना खाता खोले बाबर को डगआउट लौटा दिया। बाबर ने 4 गेंदों का सामना करने के बाद कोई रन नहीं बनाया। मतलब, वह न सिर्फ आउट हुए बल्कि 4 गेंदें बर्बाद भी कीं। बाबर आजम के टी20 करियर में यह 7वीं बार है जब वह बिना खाता खोले डगआउट लौटे हैं। टी20 में सबसे ज्यादा डक आउट होने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाजों की सूची में बाबर अब संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
शारीरिक संबंध बनाने बाद जरूर करें ये काम, बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
मोहम्मद रिजवान कटघरे में!
क्वेना मफाका ने मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में मोहम्मद रिजवान का दूसरा विकेट लिया। उन्होंने पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को आउट किया। रिजवान ने 62 गेंदों में 74 रन तो बनाए लेकिन एक बड़ा सवाल छोड़ गए। सबसे पहले तो मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान को जीत की दहलीज पार कराने में नाकाम रहे। क्योंकि जब वह आउट हुए तो पाकिस्तान को 4 गेंदों में 18 रन चाहिए थे। वहीं, उन्होंने जो पारी खेली वह टी20 में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज के बल्ले से निकली दूसरी सबसे धीमी पारी थी। अब सवाल यह है कि मोहम्मद रिजवान अपने लिए खेल रहे थे या टीम के लिए? डरबन में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रन से हरा दिया।
अब तो युगांडा भी निकला इस रिकार्ड में आगे, पड़ोसी पाकिस्तान नंबर 1, दूर-दूर तक नहीं भारत का नाम