India News (इंडिया न्यूज),Champions Trophy 2025:जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया था। इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता, लेकिन टीम इंडिया न तो टेस्ट सीरीज जीत पाई और न ही यह खिलाड़ी जल्द ही मैदान पर वापसी कर पाएगा। जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर यह है कि इस खिलाड़ी को मैदान पर जाना तो दूर की बात, खड़े होने से भी मना कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से आराम करने को कहा है। सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। उनकी पीठ के निचले हिस्से में सूजन आ गई थी और अब माना जा रहा है कि वह लंबे समय तक मैदान से बाहर रहेंगे।
रिपोर्ट में बड़ा दावा
जसप्रीत बुमराह पर टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस खिलाड़ी की हालत ठीक नहीं है। उन्हें अगले हफ्ते बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भेजा जा सकता है। अभी यह तय नहीं है कि उन्हें अगले हफ्ते कब भेजा जाएगा। डॉक्टरों ने बुमराह को ठीक होने के लिए घर पर आराम करने को कहा है। जब उनकी पीठ के निचले हिस्से में सूजन कम हो जाएगी, तब तय किया जाएगा कि उनका इलाज कैसे किया जाए।
टूर्नामेंट से बाहर हुए बुमराह!
बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना अब नामुमकिन माना जा रहा है। ना ही बीसीसीआई उन्हें वापस लाने की जल्दी में है। बुमराह की चोट ऐसी है कि ये कहा नहीं जा सकता कि वो कब वापसी करेंगे। वैसे भी ये सारी बातें तभी पता चलेंगी जब उनके इलाज का तरीका पता चलेगा। अगर बुमराह को सर्जरी की जरूरत पड़ती है तो उनकी वापसी में काफी वक्त लग सकता है। टीम इंडिया के पूर्व स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि बुमराह की पीठ में सूजन मांसपेशियों और डिस्क दोनों में हो सकती है। इसलिए बुमराह की वापसी का समय उसी हिसाब से बदल सकता है। बुमराह की वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं होगी क्योंकि पहले आईपीएल है और फिर भारत का इंग्लैंड दौरा। अब उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल लग रहा है।
दो दिन में पांच करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद घाटों की हो रही सफाई, विशेष टीमों का किया गया गठन
मेले में घूमने आए युवकी चाकू मारकर हत्या, मारपीट का वीडियो वायरल, 2 हिरासत