India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Dropped Liton Das: फरवरी-मार्च में दुबई और पाकिस्तान में होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के टीम में न होने से लोगों की अलग-अलग राय है। इस मामले पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने उनके धर्म को एक बड़ी वजह बताया है। बासित ने कहा कि बांग्लादेश ने लिटन दास को अपनी टीम में इसलिए जगह नहीं दी क्योंकि वह हिंदू हैं। बासित ने लिटन के स्क्वॉड में न होने पर नाराजगी जताई है।

‘हिंदू होने की वजह से लिटन दास किया गया बाहर’

30 वर्षीय लिटन दास बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 200 से अधिक मैच खेले हैं। 2015 से बांग्लादेश के लिए हर फॉर्मेट में खेल रहे लिटन को बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी। इसे लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी नाराजगी और गुस्सा जाहिर किया है। बासित अली ने कहा, ‘किस आधार पर लिटन को बाहर किया गया है? उन्होंने हाल ही में टी-20 में शतक लगाया था। हम नहीं जानते कि हम किस दुनिया में जी रहे हैं कि उन्हें टीम से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि वह गैर-मुस्लिम हैं। यह लिटन के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। यह बहुत बुरा फैसला है।’

लिटन के बिना बांग्लादेश की टीम अधूरी- बासित

बासित अली न सिर्फ लिटन को चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की टीम में देखना चाहते हैं, बल्कि उन्होंने लिटन के बिना बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भी अधूरी बताया है। उन्होंने आगे कहा, ‘लिटन को कैसे बाहर रखा गया, लिटन दास एक गेम चेंजर खिलाड़ी हैं।’ बासित ने यह भी कहा कि वह इस मामले को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से शिकायत करेंगे।

कश्मीर में नहीं चलेगा Pak का ‘नापाक’ खेल, अमेरिका में पेश हुआ ऐसा बिल, भुखमरी की कगार पर आ जाएगा पड़ोसी मुल्क

चैंपियंस ट्रॉफी लिए बांग्लादेश टीम

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, जकर अली अनिक, सौम्या सरकार, तनजीद हसन, तौहिद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन शाकिब, नाहिद राणा, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन एमोन और नसुम अहमद।

मजदूर हैं या गधे! कर्मचारियों के लिए जासूस रख रही हैं इस देश की कंपनियां, हैरान कर देगी पीछे की वजह