India News (इंडिया न्यूज), Team India new Test captain: रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल नए कप्तान को लेकर था। अब इसके ऐलान की तारीख सामने आ गई है। नए टेस्ट कप्तान के नाम पर छाए सस्पेंस के बादल अब छंटने वाले हैं। गौतम गंभीर और अजीत अगरकर मिलकर नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान करेंगे। टीम इंडिया के हेड कोच और चीफ सेलेक्टर मीडिया को संबोधित करेंगे और नए कप्तान से जुड़े सवालों के जवाब देंगे।

इस दिन होगा नए टेस्ट कप्तान का नाम घोषित

अब सवाल यह है कि भारत के नए टेस्ट कप्तान के ऐलान की तारीख क्या है? तो वो तारीख है 24 मई। यानी दिन शनिवार होगा, जिस दिन भारत के नए टेस्ट कप्तान का नाम सामने आएगा। अभी तक कप्तान बनाए जाने के लिए जिन खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा हो रही है, उनमें शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है। उनके अलावा ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी अब नहीं खेलेंगे, आंखों में थी नमी, यही कमी रह गई

इन नामों पर अटकलें खत्म होंगी

क्रिकेट विभाग के हर विशेषज्ञ की नए टेस्ट कप्तान को लेकर अपनी राय है। कोई शुभमन गिल की वकालत कर रहा है तो कोई बुमराह को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर रहा है। वहीं, कुछ का कहना है कि जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है तो ऋषभ पंत को मौका दिया जाना चाहिए। खैर, अब ऐसी अटकलों से पर्दा उठने का समय आ गया है। वह तारीख तय हो गई है जिस दिन पूरा भारत नए टेस्ट कप्तान का नाम जान जाएगा।

चटकारे ले-लेकर खा रहे हो दही? तो सेवन से पहले जान लें क्या है सही तरीका, वरना हॉस्पिटल पहुंचते नहीं लगेगी देर!

इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा नया WTC दौर

भारत का नया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र इंग्लैंड दौरे से शुरू हो रहा है, जो 20 जून से शुरू हो रहा है। भारत को इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम का चयन करने से पहले कप्तान के नाम की घोषणा करना जरूरी है। इस पर 24 मई को अमल होगा।

मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी जीत, 6 खूंखार उग्रवादियों को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद