इंडिया न्यूज़ : कल यानि 31 मार्च से शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को डबल झटका लगा है। बात दें, टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शुक्रवार से अहमदाबाद में शुरू हो रहे लीग के शुरुआती मैचों में खेलते नजर नही आएंगे। मालूम हो, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज चोट की वजह से भारत में आयोजित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी नहीं खेल सके थे। अगर आरसीबी को लगने वाले दूसरे झटके की बात करे तो सबसे बड़ा झटका ग्लैन मैक्सवेल को लेकर लगा है। मैक्सवेल पर खबर आ रही है कि वह भी चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं।

आरसीबी को 2 अप्रैल को खेलना है लीग का पहला मैच

जानकारी के लिए बता दें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को खेलना है। पुख्ता रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीँ मैक्सवेल पर बात करे तो वह भारत के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल हो गए थे और अंतिम दो वनडे मैचों से बाहर रहे थे। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल का भी बेंगलुरू में दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।

RCB की पूरी टीम

बता दें, आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी की टीम में कई धाकड़ खिलाडियों की लम्बी लिस्ट है। इस टाइम में शामिल खिलाडियों की बात करे तो फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव और माइकल ब्रेसवेल शामिल है।