India News (इंडिया न्यूज), IND vs PAK:भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए दुबई के मैदान में कई बड़ी हस्तियां मौजूद हैं। इस महामुकाबले को देखने के लिए भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मैच से ठीक पहले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। जबकि उन्हें ICC के चेयरमैन जय शाह ने सम्मानित भी किया। बुमराह ने साल 2024 के ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड समेत कुल चार अवॉर्ड जीते थे, जिन्हें अब उन्होंने हासिल कर लिया है।
जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। लेकिन वह भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए दुबई पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्हें मैदान में ICC के चेयरमैन जय शाह ने सम्मानित किया। साथ ही बुमराह टीम इंडिया के अपने साथियों के साथ बातचीत करते और समय बिताते भी नजर आए।
2024 में अपनी गेंदबाजी से बरपाया कहर
जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने ICC के एक-दो नहीं बल्कि चार अवॉर्ड अपने नाम किए। उन्हें ICC की ओर से ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर, टेस्ट टीम ऑफ द ईयर कैप और T20 टीम ऑफ द ईयर कैप अवॉर्ड मिले। ये सभी अवॉर्ड बुमराह को दुबई में जय शाह ने दिए। इस खास मौके पर बुमराह के साथ उनकी पत्नी और ICC प्रेजेंटर संजना गणेशन भी मौजूद थीं।
चैंपियंस ट्रॉफी से हो गए थे बाहर
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की थी। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। हालांकि, सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे। उनकी पीठ में ऐंठन की समस्या थी। लेकिन उन्हें ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिली। हालांकि, बाद में फिटनेस संबंधी दिक्कतों के चलते बुमराह को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद BCCI ने उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया, जो बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ भी खेल रहे हैं।
CG Budget 2025: 3 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, 24 फरवरी से शुरू होगा सत्र