इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
T20 World Cup में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। और टीम ने सुपर-12 का बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं सुपर-12 के इन पांच मैचों में पाकिस्तान के अलग-अलग खिलाड़ी जीत के हीरो रहे हैं। वहीं इस टीम ने अपने लीग मैचों में टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। और न ही टीम सेमीफाइनल में ऐसा करना चाहेगी। लेकिन पाकिस्तान को न चाहते हुए भी टीम में बदलाव करना पड़ा सकता। (T20 World Cup)
क्योंकि पाकिस्तानी टीम के दो खिलाड़ियों को बुखार हो गया है। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट भी हुआ है। ये दो खिलाड़ी ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और टीम के सबसे अनुभवी आलराउंडर शोएब मलिक हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों को फ्लू के कारण बुखार है। वहीं दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन डाक्टर ने दोनों को आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में दोनों के आस्टेÑलिया के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना अभी पक्का नहीं है।
ट्रेनिंग सेशन में भी नहीं लिया हिस्सा (T20 World Cup)
शानदार लय में चल रहे इन दोनों बल्लेबाजों का टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा है। ऐसे में इनका बुखार टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। ऐसे में यदि ये दोनों सेमीफाइनल मैच का हिस्सा नहीं हो पाते हैं। तो टीम को इसका नुकसान चुकाना पड़ सकता है। वहीं ये दोनों बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने भी नहीं आए।
अब देखना यह होगा कि यह दोनों मैच से पहले ठीक हो पाते हैं। या नहीं। ऐसे में इन दोनों में से कोई भी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल होता है। तो पाकिस्तान के पास विकल्प मौजूद हैं। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद विकेटकीपर के रूप में रिजवान की जगह ले सकते हैं। तो वहीं हैदर अली को मलिक की जगह मौका मिल सकता है। (T20 World Cup)
Also Read : T20 World Cup Semi Final टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में होगी भिडंत
Also Read : NZ Vs ENG सेमीफाइनल में जीत के बाद खुशी मनाते नजर नहीं आए नीशम, बोले काम अभी खत्म नहीं हुआ
Connect With Us : Twitter Facebook