India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy IND-NZ Final Match : दुबई में आज से बस कुछ ही देर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला होना है। मैच शुरू होने से पहले खबरे सामने आ रही हैं कि महामुकाबले के लिए अब तक 5000 करोड़ का सट्टा लग चुका है। अब इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अब तक कम से कम पांच बड़े सट्टेबाजों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा उनसे पुछताछ में दुबई का एंगल सामने आया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सट्टेबाजों के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तारी के अलावा पुलिस ने सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सामान भी बरामद किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद इब्राहिम की ‘डी कंपनी’ दुबई में बड़े क्रिकेट मैचों पर हमेशा से सट्टा लगवाने में शामिल रही है। कई बड़े सट्टेबाज ऐसे महामुकाबलों के दौरान शहर में मौजूद रहते हैं और इस बार भी यही कहानी है।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद रिटायरमेंट लेंगे रोहित शर्मा? गिल ने दिया ऐसा जवाब; सुन बढ़ जाएंगी ‘हिटमैन’ के फैंस की धड़कनें!

भारत पर लगी मोटी रकम

अंतरराष्ट्रीय सट्टा बाजार इस बार भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबलें में भारत को जीता रही है। सट्टेबाजों के मुताबिक, टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अविजित रही है और उसके सारे मुकाबले में उसी मैदान पर खेले गए हैं, जहां आज फाइनल होना है। इसी मैदान पर ग्रुप मुकाबलों के दौरान टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कम स्कोर को डिफेंड किया था।

दोनों के बीच होगी कांटे की टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर फाइनल में एंट्री की है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकतरफा मुकाबला जीतकर फाइनल की टिकट कटाई। भारत की स्पिन बॉलिंग शुरूआत से ही मजबूत पक्ष रहा है। बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, इसके बाद 2017 के फाइनल में उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

MS Dhoni Daughter: बड़े बड़े लोगों की नहीं होगी इतनी सैलरी… अपनी बेटी को पढ़ाई के लिए इतना फीस देते हैं MS Dhoni,जाने क्या है स्कूल की खासियत