India News (इंडिया न्यूज) BGT 2024-25 News : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पिछले 10 साल में पहली बार है जब टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई है। सीरीज में सबसे ज्यादा (32) विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। भारतीय टीम की परफॉर्मेंस की बात करें तो वो काफी खराब रही है।

कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दें तो बाकि सब ने अपने खेल से निराश किया है। इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है। विराट कोहली ने जरूर सीरीज में एक शतक लगाया हो लेकिन रोहित का बल्ला पूरी सीरीज में शांत रहा। चलिए एक नजर डालते हैं भारतीय टीम की हार के पीछे क्या वजह रहीं।

नहीं चला रोहित-कोहली का बल्ला

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा निराश कप्तान रोहित ने अपने बल्ले से किया है। 5 मैचों की सीरीज में रोहित का बल्ला शांत रहा। इसके अलावा 3 मैचों में रोहित शर्मा के व्यक्तिगत प्रदर्शन और उनकी डिफेंसिव कप्तानी की भी जमकर आलोचना हुई रोहित ने 3 मैचों में पांच पारियां खेल कर सिर्फ 31 रन ही बनाएं। वहीं एक शतक को छोड़ दें तो विराट भी खराब शोट खेलते हुए हर बार आउट हुए हैं। इस सीरीज में उन्होंने 9 पारियों में केवल 190 रन बनाए हैं। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में आई शतकीय पारी को छोड़ दिया जाए तो वो 8 पारियों में वो मात्र 90 रन ही बना पाए. मिडिल ऑर्डर में विराट का चलना बहुत अहम था, लेकिन वो पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए।

BGT में कंगारुओं ने भारत को पटक-पटक कर मारा, 10 साल बाद जीती ट्रॉफी, सीरीज में 3-1 से दी करारी शिकस्त, मुंह दिखाने के काबिल नहीं बचे रोहित-विराट

टीम कॉम्बिनेशन

इस हार के पीछे टीम कॉम्बिनेशन को लेकर टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया मैदान में उतरी तो गेंदबाजी से लेकर बैटिंग डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन रोहित के आने के बाद वाशिंगटन सुंदर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद दूसरे टेस्ट में हर्षित राणा नहीं चले तो आकाशदीप को जगह मिली. रोहित शर्मा से छठे क्रम पर रन नहीं बन रहे थे, इसलिए उन्होंने चौथे टेस्ट में ओपनिंग में रिटर्न किया। इतने बदलाव की वजह से खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए। सीरीज के आखिरी मैच में भी 2 बदलाव किए गए थे।

चेतेश्वर पुजारा की खली कमी

भारतीय टीम की परफॉर्मेंस देखने के बाद चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी को लेकर आवाज उठने लगी है। चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 नंबर पर खेलते हुए खूब सारे रन बनाते आ रहे थे। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 में पुजारा ने मात्र 7 पारियों में 74.42 के औसत से 521 रन ठोक डाले थे। लेकिन इस बार उनकी जगह शुभमन गिल ने तीसरे क्रम पर बैटिंग की और 5 पारियों में हुए मात्र 93 रन ही बना पाए।

बुमराह को नहीं मिला गेंदबाजों का साथ

BGT 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 32 बल्लेबाजों को आउट करके नया रिकॉर्ड कायम किया है। उनके बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा (20) विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया है। सिराज चाहे इतने सारे विकेट ले पाए हों, लेकिन वो उन मौकों पर फिसड्डी साबित हुए जहां टीम को विकेट की सख्त जरूरत थी। खासतौर पर बुमराह ने एक छोर से दबाव बनाया हुआ था, लेकिन सिराज दूसरे छोर से दबाव नहीं बना पा रहे थे।

Video:सिडनी टेस्ट में किंग कोहली ने कंगारूओं को याद दिलाई उनकी काली करतूत, दिया ऐसा जवाब ऑस्ट्रेलियाई फैंस की कर दी बोलती बंद