India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। अब तक 8 में से 6 देशों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान की ओर से अभी टीम की घोषणा होनी बाकी है, लेकिन उससे पहले ही टीम को ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब के रूप में बड़ा झटका लगा है। अयूब को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में फील्डिंग करते समय टखने में चोट लग गई थी।
शाहिद अफरीदी ने किया खुलासा
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने सैम अयूब को लेकर अहम जानकारी दी। ‘समा न्यूज’ पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि सैम को 3 हफ्ते लगेंगे और उसके बाद उनका रिहैब शुरू होगा। इससे कहीं न कहीं यह साफ हो गया है कि सैम अब पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, सैम अयूब के बाहर होने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
अफरीदी से हुई बातचीत
अफरीदी ने कहा, ‘मैंने कल रात सैम से बात की। मैंने उसे फोन किया, वह कह रहा है कि शाहिद भाई, कम से कम 3 हफ्ते लगेंगे और फिर रिहैब शुरू होगा। मैंने उसे सलाह दी कि जल्दबाजी न करें। अगर आपको थोड़ी सी भी परेशानी है और आप उस परेशानी के साथ खेलना शुरू करते हैं, तो यह लंबा हो सकता है। आप अभी भी युवा हैं। अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। खुद को पूरी तरह से ठीक कर लें और फिर बाकी क्रिकेट आपके लिए है। आप ऐसे खिलाड़ी हैं कि कोई आपकी जगह नहीं ले सकता।’
अब पाकिस्तान का क्या होगा?
टीम की बेंच स्ट्रेंथ के बारे में आगे बात करते हुए अफरीदी ने कहा, ‘आपकी बेंच इतनी मजबूत होनी चाहिए कि शाहीन के जाने, बाबर के जाने या रिजवान के जाने से 11 लड़कों में कोई फर्क न पड़े कि हम उसे मिस कर रहे थे। वह वहां नहीं था। मैंने पहले भी कहा है कि अगर आपकी टीम में मैच विनर कम हैं, तो आपके हर खिलाड़ी को थोड़ा बहुत प्रदर्शन करना होगा। हर खिलाड़ी को एक टीम के रूप में तभी खेलना होगा जब पाकिस्तान की टीम अच्छा प्रदर्शन करे या जीत जाए।’