India News (इंडिया न्यूज), WWE Star Wrestler Undertaker : बचपन में आपने Undertaker के बारे में तो सुना ही होगा। बच्चों में अंडरटेकर काफी ज्यादा मशहूर है। WWE में अंडरटेकर के द डेडमैन (The Deadman) भी कहा जाता है। अंडरटेकर ने लगभग 3 दशकों तक रिंग में राज किया है। यही नहीं उन्होंने अपने रेसलिंग करियर में रिकॉर्ड 1864 मैच जीते हैं।
उनकी शानदार कद काठी की वजह से WWE ने उनके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्टोरी लाइन तैयार करती थी। बता दें कि रेसलिंग लेजेंड मार्क कालावे उर्फ द अंडरटेकर ने दो साल पहले सर्वाइवर सीरीज के दौरान ऐलान किया था कि उनका समय अब खत्म हो चुका है। ताबूत से निकलकर रिंग में एंट्री करने वाले अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत 1984 में वर्ल्ड क्लास चैम्पियनशिप रेसलिंग के साथ की थी।
ताबूत से निकलकर आते थे रिंग में
अंडरटेकर और ताबूत का नाता WWE में काफी ज्यादा फेमस रहा और अभी भी लोगों की यादों में जिंदा है। अंडरटेकर हमेशा ताबूत से निकलकर रिंग में एंट्री लेते थे, जिसे देखने के बाद फैंस खुशी से लोटपोट हो जाते थे। उनकी स्टोरी लाइन की वजह से वो कई बार मरे और कई बार जिंदा होकर वापस आ जाते थे। इसके अलावा वो रिंग में एक लोटे के साथ आते थे। बताया जाता था कि उस लोटे में अंडरटेकर की आत्म बसती है। रिंग में स्टोरी लाइन में उनकी आत्मा को उस लोटे में दिखाया गया था। उस लोटे को देखते ही उनमें उर्जा का संचार होने लगता था। अंडरटेकर को स्टोरीलाइन में 6 बार मारा गया। इसकी वजह से फैंस उन्हें द डेडमैन बुलाने लगे।
कई टाइटल्स कर चुके हैं अपने नाम
अंडरटेकर ने 8 बार डब्ल्यूडब्यूई टाइटल जीते हैं और तीन बार वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता चुके हैं। उन्होंने ब्रदर ऑफ डिस्ट्रकस्न में अपने सौतेले भाई के वह 7 बार टैग टीम चैंपियन भी बने जबकि एक बार डब्ल्यूसीडब्ल्यू वर्ल्ड टैग टीम टूर्नामेंट जीतने में सफल रहे। द डेडमैन ने रॉसल रुम्बल का आखिरी खिताब भी अपने नाम किया था।
जानकारी के लिए रेसलिंग से पहले अंडरटेकर ने 1985-86 में टेक्सास वेस्लियन यूनिवर्सिटी की ओर से कई बड़े बास्केटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और खिताब भी जीते। भारतीय फैंस के लिए अंडरटेकर और द ग्रेट खली के बीच हुई फाइट सबसे फैवरेट है। खली ने भी एक बार अंडरटेकर को रिंग में चित कर दिया था।
फिल्मों में भी किया काम
रेसलिंग के अलावा स्टार रेसलर अंडर टेकर ने फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया. उन्होंने बतौर एक्टर दो मूवी में काम किया. बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म 1991 में आई थी जिसका नाम ‘सुबर्बन कमांडो’ थी। उन्होंने इस फिल्म में हच की भूमिका निभाई थी। अंडरटेकर की दूसरी मूवी ‘बियॉन्ड द मैट’थी जो साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने खुद का अपना किरदार निभाया था।
मोहम्मद शमी अब जीत के बाद ही करेंगे इफ्तारी, IND vs NZ Final के लिए की ये खास तैयारी