India News (इंडिया न्यूज), Happy Birthday Vivian Richards: 7 मार्च यानि क्रिकेट जगत के उस महान खिलाड़ी का जन्मदिन, जिसकी बल्लेबाजी से गेंदबाज कांप उठते थे। भाषा में कहें तो आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 7 मार्च 1952 को हुआ था। विवियन रिचर्ड्स उन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जिनके मुरीद विराट से लेकर सचिन तक सभी रहे हैं।
विराट उन्हें अपने आदर्शों में से एक मानते हैं। विवियन रिचर्ड्स ने 1971 से 1993 तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कई पारियां खेलीं। विवियन रिचर्ड्स के करियर से जुड़ी कई घटनाएं हुई हैं। उन्होंने एक बार शराब के नशे में भी जमकर बल्लेबाजी की थी।
शराब के बारे में खुद किया था खुलासा
रिचर्ड्स ने खुद एक बार खुलासा किया था कि एक बार काउंटी मैच से ठीक एक दिन पहले उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी। उन्होंने यह शराब दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर इयान बॉथम के साथ मिलकर पी थी। तब विवियन को याद आया कि उन्हें अगले दिन मैच खेलना है। वे अगले दिन नशे की हालत में बल्लेबाजी करने उतरे। वह पहली तीन गेंदें मिस कर गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने लंबा छक्का लगाया और गेंद मैदान से बाहर गिर गई। नशे में धुत रिचर्ड्स ने तब 50 गेंदों पर 130 रन बनाए थे।
शानदार रहा करियर
अगर आप गौर करें तो विवियन रिचर्ड्स का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा था। उन्होंने 187 वनडे मैचों में 6721 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 शतक भी लगाए। वहीं उन्होंने 121 टेस्ट मैचों में 50 की औसत से 8540 रन बनाए, जिसमें 24 शतक शामिल थे। इतना ही नहीं उन्होंने टेस्ट में 32 और वनडे में 118 विकेट भी लिए।