India News (इंडिया न्यूज),ICC Champions Trophy 2025: रविवार को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में टीम इंडिया से बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान में हर तरफ दहशत का माहौल है। पाकिस्तान से एक ‘क्रिकेट डिबेट शो’ का वीडियो सामने आया है, जिसमें चर्चा के दौरान बेहद हास्यास्पद और चौंकाने वाले दावे किए जा रहे हैं। इस वीडियो में भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच के परिणाम पर चर्चा करते हुए कुछ लोगों ने मूर्खता की सारी हदें पार कर दी हैं।

‘जादू-टोने ने भारत को जिताया’

पाकिस्तान के इस ‘क्रिकेट डिबेट शो’ में एक शख्स ने कहा, ‘अंदर की खबर यह है कि भारत ने अपने 22 पंडितों को दुबई स्टेडियम में भेजा है। हर खिलाड़ी के लिए दो पंडित होंगे। ये पंडित इतना जादू कर रहे हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ध्यान भटक रहा है। यही वजह थी कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आना चाहती थी, क्योंकि उन्हें पता था कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान आती है तो उनके पंडित उनके साथ नहीं आ सकते। साथ ही पाकिस्तान के लोग ऐसा नहीं होने देंगे।’

पाकिस्तानी डिबेट शो ने कारवाई फजीहत

शख्स ने आगे कहा, ‘अब भारत के 22 पंडित दुबई में इतना काला जादू कर रहे हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कत आ रही है। एक और दिलचस्प बात यह है कि मैच से एक दिन पहले उन्होंने (भारत ने) सात पंडितों को मैदान पर भेजा था, वह भी भारतीय टीम के आने से पहले। उन्होंने (पंडितों ने) सभी जगहों का सर्वे करने के बाद काला जादू किया। उसके बाद टीम इंडिया मैदान पर आई।’ पाकिस्तान के इस डिबेट शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पूरी दुनिया में पाकिस्तान का मजाक उड़ाया जा रहा है।

2 जीत के बाद भी टीम इंडिया पर सेमी-फाइनल से बाहर होने का खतरा! अगर बन गया ये सिनारियो तो लौटना पड़ेगा घर

मेट्रो में गर्लफ्रेंड-ब्वॉय फ्रेंड की कूटा-कुटी, थपड़ों की हुई बरसात, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी