India News (इंडिया न्यूज), BGT First Test Match: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बना लिया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पर्थ टेस्ट का तीसरा दिन भारत के पक्ष में गया। टीम इंडिया मैच में काफी आगे दिख रही थी। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब दिख रही थी। कोहली ने तीसरे दिन शतक जड़ा। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 4.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट चटका दिए। अब टीम इंडिया जीत से सिर्फ 7 विकेट दूर है।

कैसा रहा पूरे दिन का खेल?

तीसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया की बल्लेबाजी से हुई। भारतीय टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत 172/0 रनों से की। इस दौरान यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर थे। जायसवाल ने कमाल करते हुए 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 161 रनों की पारी खेली। इस दौरान राहुल ने उनका अच्छा साथ दिया। राहुल ने 5 चौकों की मदद से 77 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की।जायसवाल और राहुल के विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी कुछ विकेट गंवा दिए। फिर विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और शानदार शतक जड़ा। कोहली ने 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 100* रन बनाए। इस दौरान नितीश कुमार रेड्डी ने अंत में कोहली का अच्छा साथ दिया।

रेड्डी ने 27 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। कोहली के शतक पूरा करने के बाद टीम इंडिया ने 487/6 पर पारी घोषित कर दी। पारी घोषित करने के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा।

आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान डाउन हुआ ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, यूजर कर रहे जमकर ट्रोल

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के गिरे 3 विकेट

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां उड़ीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खो दिए। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4.2 ओवर में 12/3 रन था। इस दौरान भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया। वहीं सिराज ने पैट कमिंस को आउट किया।

सपा की हार पर गरजे केशव प्रसाद मौर्या, मुस्लिम और यादवों के लिए कही ये बड़ी बात..