India News (इंडिया न्यूज़), Canada Open 2023: कनाडा ओपन 2023 कनाडा के कैलगरी में स्थित मार्किन-मैकफेल सेंटर में खेला जा रहा है। जहां गुरुवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ़ सुपर 500 इवेंट के क्वार्टर-फ़ाइनल में पहुंच गई। दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु को राउंड ऑफ़ 16 में जापान की दुनिया की 27वें नंबर की नात्सुकी निदाइरा के ख़िलाफ़ वॉकओवर दिया गया।

 

दो बार की ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधु का अंतिम आठ में चीन की विश्व नंबर 45 गाओ फांग जी से मुक़ाबला होगा। पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने बुधवार को शुरुआती दौर में कनाडा की विश्व नंबर 62 तालिया एनजी पर 21-16, 21-9 से आसान जीत दर्ज की थी। बता दे कनाडा में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता इंडोनेशिया मास्टर्स, मलेशिया मास्टर्स और थाईलैंड ओपन के बाद 2023 बीडब्ल्यूएफ़ वर्ल्ड टूर कैलेंडर का चौथा सुपर 500 टूर्नामेंट है।

यह भी पढ़ें-