India News (इंडिया न्यूज), Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce:युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दोनों ने 20 मार्च को तलाक ले लिया। लेकिन, किसी को नहीं पता था कि उनके तलाक की वजह क्या थी। उस समय खबरें बस इतनी थीं कि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया है। लेकिन, अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसने उनके बीच रिश्ता खत्म होने की असली वजह का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रहने की जगह को लेकर दोनों के बीच मतभेद थे, जिसके चलते उन्होंने अलग होने का फैसला किया।
इस वजह से लिया तलाक का फैसला
एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विक्की लालवानी के मुताबिक, चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार की वजह उनका रहने का स्थान था। दोनों अपने रहने के स्थान को लेकर सहमत नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। दिसंबर 2020 में शादी के बाद धनश्री चहल और उनके माता-पिता के साथ हरियाणा में रहने चली गईं। लेकिन, कुछ दिनों बाद धनश्री ने मुंबई में रहने की इच्छा जताई। रिपोर्ट की मानें तो चहल को यह बात पसंद नहीं थी।
क्या चाहती थी धनश्री
विक्की लालवानी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चहल से शादी के बाद धनश्री हरियाणा में उनके घर पर रह रही थीं। वह मुंबई तभी आती थीं जब उन्हें कोई काम होता था या आना जरूरी होता था। मुंबई-हरियाणा में रहने की यही लड़ाई उनके रिश्ते के खत्म होने की वजह बनी। दरअसल चहल अपने माता-पिता से अलग रहने को तैयार नहीं थे। वह उनके साथ उनके घर पर रहना चाहते थे।
हालांकि, इस दावे की पुष्टि चहल-धनश्री या उनके परिवार की ओर से नहीं की गई है। उनके तलाक के आधिकारिक बयान में बस इतना कहा गया है कि उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।
आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में दोनों का तलाक हो गया। इस तलाक के तहत युजवेंद्र चहल को धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये देने थे, जिसमें से रिपोर्ट के मुताबिक चहल ने धनश्री को 2.37 करोड़ रुपये दे भी दिए हैं। चहल जल्द ही बाकी पैसे धनश्री को दे देंगे।
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, यहां जानें क्या है आपके शहर में दाम?