India News (इंडिया न्यूज़) (Champions League)मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने पहली बार चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया है। शनिवार को इस्तांबुल में खेले गए फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने इंटर मिलान को 1-0 से हराया। इसके साथ ही सिटी ने अपना ट्रेबल पूरा कर लिया है। चैंपियंस लीग से पहले यह टीम इसी सीजन इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर एफए कप की ट्रॉफी जीती थी। मैनचेस्टर सिटी ट्रेबल पूरा करने वाला इंग्लैंड का दूसरा क्लब है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ट्रेबल जीतने वाला इंग्लैंड का पहला क्लब था, उसने 1998-1999 में एक ही सीजन में तीन खिताब जीते थे।
मैनचेस्टर सिटी के लिए रोड्री ने 68वें मिनट में किया गोल
फाइनल में मैनचेस्टर सिटी के लिए इकलौता गोल रोड्री ने 68वें मिनट में किया। मैच के पहले हाफ में टीम के प्रमुख मिडफील्डर केविन डी ब्रुइन के चोटिल होने के बावजूद सिटी ने जीत हासिल की।
इसके साथ ही टीम ने यूरोपीय फुटबॉल के शिखर तक पहुंचने की अपनी महत्वाकांक्षा हासिल कर ली। मैनचेस्टर सिटी ने पहली बार यूरोपीय फुटबॉल की सबसे बड़ी क्लब प्रतियोगिता जीती, लेकिन इस टीम के कोच पेप गार्डियोला ने तीसरी बार यह ट्रॉफी उठाई है।
2021 में हारी थी फाइनल
बता दे मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश फुटबॉल में कई खिताब अपने नाम किए हैं, लेकिन अब तक चैंपियंस लीग का खिताब नहीं जीत पाई थी। इस बार मैनचेस्टर सिटी ने शानदार प्रदर्शन से खिताब पर कब्जा कर ही लिया।
इससे पहले टीम 2021 के फाइनल में हारकर खिताब से वंचित रह गई थी। चेल्सी ने लीग में 2021 के फाइनल में सिटी को हराया था। चैंपियंस लीग में विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल क्लब खेलते हैं।