India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025 : चैंपियन ट्रॉफी के पहले ही मुकाबलें में मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। कराची में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 60 रनों हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के हाथों मिली इस बार के बाद टूर्नामेंट में पाकिस्तान का आगे का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान का अब अगला मुकाबला भारत से है, जोकि 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है। इस मैच भी काटें की टक्कर देखने को मिल सकती है।
बहराल पहले मैच में मिली हार की वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस टीम से काफी ज्यादा नाराज हैं। पाकिस्तान के फैमस यूट्यूबर शोएब चौधरी ने इस दौरान पाकिस्तान की सड़कों पर निकलकर वहां की आवाम से मैच को लेकर बातचीत की। मौजूद हर शख्स पाकिस्तान के दोयम दर्ज के प्रदर्शन से काफी नाखुश दिखा।
पाकिस्तान की आवाम ने टीम को लेकर क्या कहा?
जब यूट्यूबर शोएब चौधरी ने लोगों से पाकिस्तान टीम को मिली हार पर सवाल पुछा, तो एक शख्स ने कहा कि, टीम इतनी गंदी चुनी गई है कि जिसका कोई ठिकाना नहीं है। इसके अलावा बाकि लोगों ने भी जमकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना की। एक शख्स ने यूट्यूबर को कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बैट-बॉल की जगह गुली-डंडा लाकर दे देना चाहिए, क्योंकि ये क्रिकेट खेलने के लायक ही नहीं है। इसके अलावा एक अन्य शख्स ने का कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में गैरत नाम की कोई चीज ही नहीं है। उन्हें बिलकुल भी शर्म नहीं है।
भारत को धो डालेगी पाकिस्तान
जहां एक तरफ पाकिस्तानी आवाम अपनी टीम से नाखुश है तो वहीं दूसरी तरफ उनको ये उम्मीद भी है कि वो दूबई में भारत को हरा देगी। इसी को लेकर जब यूट्यूबर शोएब चौधरी ने जब एक दूसरे शख्स से बात की तो उसने पाकिस्तान के साथ भारत के होने वाले अगले मुकाबले पर बात करने लगा। उसने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुबई में जाकर भारत को धो डालेगी। पहला मैच हार गए तो क्या हुआ अभी टूर्नामेंट बाकी है। बता दें कि पाकिस्तान का अगला मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं गई है इसलिए उसके सारे मैच दुबई में ही खेले जाएंगे।
फखर जमान को ICC ने बीच मैच में किया बैन! नहीं कर सके ओपनिंग, संकट में पाकिस्तान