India News (इंडिया न्यूज),Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। मुकाबले में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करके ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। बता दें मुकाबले को देखने के लिए कई दिग्गज समेत खिलाड़ी के परिवार भी स्टेडियम में मौजुद थे। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जब न्यूजीलैंड बल्लेबाजी कर रही थी तभी भारतीय बल्लेबाजी श्रेयस अय्यर से एक कैच छूट गया। अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने रिएक्शन दिया। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
भड़क गईं अनुष्का शर्मा
बता दें न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग और रचिन रविंद्र ने शुरुआत में तेजी से रन बनाए। मैच के 8वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने रचिन रविंद्र का कैच छोड़ दिया और यह देख अनुष्का शर्मा भड़क गईं और काफी गुस्से में नजर आईं।
वायरल हो रहा है वीडियो
मैच के 8वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती को गेंदबाजी के लिए बुलाया। वरुण की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र ने मिडविकेट की ओर बड़ा शॉट खेला। श्रेयस अय्यर ने गेंद को बाउंड्री लाइन पर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथों से फिसल गई। इस मौके पर स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो गया। वह काफी गुस्से में दिखीं और जोर से चिल्लाईं। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।हालांकि, वरुण चक्रवर्ती ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर विल यंग को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। यंग ने 23 गेंदों पर 15 रन बनाए और उनका विकेट गिरने के बाद दोनों ओपनरों के बीच 57 रनों की साझेदारी खत्म हो गई।
मुकाबले में क्या हुआ ?
मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 252 रन का टारगेट दिया था। टीम रोहित ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। मुकाबले में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके वो 1 रन बनाकर LBW हो गए। मुकाबले में कप्तान रोहित ने शानदार पारी खेली उन्होने 83 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 48 रन की पारी खेली। के एल राहुल ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 31 रनों की पारी खेली।