India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में आज बुधवार 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है। कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला जा रहा है। दुनिया की टॉप-8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान को काफी समय के बाद किसी ICC क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। इसकी तैयारियों को लेकर PCB शुरूआत से ही हौवा बनाए हुए है। कभी स्टेडियम के पूरी तरह से बनकर तैयार न होने की बातें उसके बाद भारत के पाकिस्तान में आकर न खेलने को लेकर विवाद। इस मैच के दौरान किसी चीज ने सबसे ज्यादा अपनी तरफ ध्यान खिंचा तो वो थी खाली पड़ी कुर्सियां थी।
स्टेडियम में खाली दिखीं कुर्सी
ICC टूर्नामेंट का आगाज हो और स्टेडियम खचा-खच न भरा हो ऐसा बहुत कम दिखता है, लेकिन जो कहीं नहीं होता वो पाकिस्तान में होता है। कराची नेशनल स्टेडियम में भी ऐसा कुछ देखने को मिला। जब दोनों टीमें मैदान में उतर कर आई तो पाकिस्तान के स्टेडियम में दर्शक देखने को नहीं मिले। कराची स्टेडियम की लाल, नीली और पीली कुर्सियां खाली नजर आ आईं। यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इससे साफ है कि पाकिस्तान दर्शक मैच देखने नहीं पहुंचे हैं।
आप को बता दें कि पाकिस्तान को 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है। तो ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तानी फैंस बढ़चढ़कर इस इवेंट में पहुंचेगे लेकिन पहले मेच में तो ऐसा नहीं दिखा। PCB ने दुनिया को दिखाने के लिए 3 स्टेडियम को रिनोवेट भी किया है। PCB की तरफ से दावा किया गया है कि इन स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाया गया है।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उड़ाए पाकिस्तान के छक्के
कराची में खेले जा रहे पहले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। एक समय पर जरूर न्यूजीलैंड सकंट में थी लेकिन विल यंग (107) और टॉम लैथम नाबाद (118)ने शानदार शतक जड़कर टीम को मुसिबत से बाहर निकाला। न्यूजीलैंड ने 5 विकट गवाकर 320 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है। पाकिस्तान को अब 321 रन बनाने होंगे ये मैच जितने के लिए।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने हाल ही में ट्राई-सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी और यही वजह है कि पहला मैच जीतने का वो मजबूत दावेदार माना जा रहा है। फिलहाल पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानि न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरेगी।
IND vs BAN: बांग्लादेश के ये 5 घातक खिलाड़ी भारत के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा! चल गए तो पलट जाएगी बाजी