India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025 meeting: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर फैसले का इंतजार फिर बढ़ गया है। आईसीसी की बैठक टल गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब बैठक गुरुवार की जगह शनिवार (7 नवंबर) को होगी। इस बीच एक और अहम जानकारी सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए एक-दो नहीं बल्कि कई शर्तें रखी थीं। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईसीसी ने पीसीबी की सभी शर्तों को खारिज कर दिया है। दरअसल, हाल ही में जय शाह ने आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मामले पर गुरुवार को बैठक करने वाली थी। लेकिन अब यह बैठक टल गई है।

पीसीबी को को आखिरी चेतावनी

बता दें कि टीओआई की एक खबर के मुताबिक यह बैठक शनिवार को हो सकती है। इसलिए भारत-पाकिस्तान समेत सभी देशों के क्रिकेट फैंस को और इंतजार करना होगा। इसके साथ ही एक और अहम जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी ने पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने की आखिरी चेतावनी दी है। पीसीबी पहले हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं था। लेकिन अब इसके लिए कोई विकल्प नहीं बचा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए आईसीसी के सामने कई शर्तें रखी थीं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टूटे कई विश्व रिकार्ड, इस टीम ने रच दिया इतिहास, मुंह ताकते रह जाएंगे विराट-रोहित

हाइब्रिड मॉडल के लिए कई शर्त

पीसीबी की पहली शर्त भारत को लेकर थी। पीसीबी ने कहा कि भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भी यही नियम लागू होना चाहिए। लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। पीसीबी ने यह भी शर्त रखी थी कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए। इससे पाकिस्तानी टीम अपने सभी ग्रुप मैच घरेलू मैदान पर खेल सकेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल के लिए यह भी शर्त रखी थी कि भारत-पाकिस्तान की टीमें ट्राई-सीरीज खेलें। इसका आयोजन किसी तटस्थ स्थल पर हो और इसमें कोई तीसरा देश भी शामिल हो। लेकिन इसे भी खारिज कर दिया गया।

भारत से हर जगह मात खा रहा Pak, पहले क्रिकेट और अब हॉकी, जूनीयर्स ने दौड़ा-दौड़ा कर रौंदा