India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। इस टूर्नामेंट में अभी करीब 6-7 महीने बाकी हैं। परंतु अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यह जानकर हैरान है कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी के लिए अभी तक कोई खास योजना नहीं बनाई है। वहीं आगर मौजूदा हालात का आकलन करें तो भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर फिलहाल संशय है। जिसके लिए बीसीसीआई को भारत सरकार से अनुमति लेनी होगी। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है और पीसीबी का रुख साफ है कि वह किसी भी हालत में अपनी मेजबानी नहीं खोना चाहता।

भारत चाहता है हाइब्रिड मॉडल

बता दें कि, भारत की तरफ से भी रुख साफ होता जा रहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल चाहता है। जैसा कि एशिया कप 2023 के दौरान था। माना जा रहा हैं कि अगर हाइब्रिड मॉडल लागू नहीं हुआ तो टीम इंडिया इस आईसीसी टूर्नामेंट से हटने के फैसले से पीछे नहीं हटेगी। जहां एक तरफ टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल चाहती है, वहीं दूसरी तरफ पीसीबी को भरोसा है कि आईसीसी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए मना सकता है। आईसीसी ने तो भारत के मैच किसी दूसरी जगह कराने के लिए बजट भी मंजूर कर दिया है। लेकिन पीसीबी ने इस बात पर ज्यादा जोर नहीं दिया है।

टीम इंडिया के नए युग की शानदार शुरुआत, श्रीलंकाई शेर रिंकू-सूर्यकुमार के सामने हुए ढेर

टूर्नामेंट का आयोजन 6 महीने बाद

बता दें कि, आईसीसी के इस टूर्नामेंट के आयोजन में अभी करीब 6 महीने का समय बचा है। लेकिन पाकिस्तान का रुख साफ है कि सभी मैच उनके देश में ही होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक भारत के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने हैं। लेकिन पीसीबी की जिद के उलट अगर हाइब्रिड मॉडल लागू होता है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के मैच श्रीलंका या दुबई में कराए जाएंगे। दरअसल बीसीसीआई नहीं चाहता है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाए। क्योंकि खिलाड़ियों के सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

IND vs SL Highlights: भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप, स्पिनरों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने