India News (इंडिया न्यूज), Shoaib Akhtar On PCB: पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान था। लेकिन जब टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया और उसका पुरस्कार समारोह हुआ, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी अधिकारी नजर नहीं आया। अब ऐसे में विवाद तो होना ही था। शोएब अख्तर के बयान ने आग में घी डालने का काम किया। उन्होंने यह कहकर विवाद को और हवा दे दी कि यह समझ से परे है कि ऐसा क्यों हुआ? हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के पास इसके पीछे ठोस कारण था। उन्होंने जो कहा, उससे यह साफ हो गया कि पीसीबी चेयरमैन सिर्फ पुरस्कार समारोह में ही नहीं, बल्कि दुबई में भी क्यों नहीं दिखे?
क्यों नहीं पहुंचे पीसीबी चेयरमैन?
वसीम अकरम के मुताबिक, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के फाइनल के लिए दुबई न पहुंचने की असली वजह उनकी तबीयत थी। स्पोर्ट्स सेंट्रल नाम के यूट्यूब चैनल पर उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जहां तक मुझे पता है, पीसीबी चेयरमैन की तबीयत ठीक नहीं है, जिसकी वजह से वह फाइनल देखने नहीं जा सके। वसीम अकरम ने आगे कहा कि हालांकि पीसीबी के दो अधिकारी सुमेर अहमद और उस्मान वाला वहां जरूर पहुंचे थे, लेकिन पता नहीं वे मंच पर क्यों नहीं गए।
शोएब अख्तर ने उठाए थे सवाल
भारत की लगातार जीत पर पाकिस्तानी मीडिया में सवाल उठने लगे कि, भारत की टीम को कहीं ट्रैवल करके नहीं जाना पड़ा। दुबई भारत के लिए होम ग्राउंड की तरह ही साबित हुई। जबकि अन्य टीमों को भारत के खिलाफ अपने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान से दुबई तक ट्रैवल करना पड़ा। अब भारत की जीत पर शोएब अख्तर का रिएक्शन आया है। सबसे पहले उन्होंने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी। फिर उसके बाद कहा कि, एक अजीब सी चीज मैंने देखी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई नुमाइंदा मौजूद नहीं था।
BOI में इन पदों में निकली बंपर वैकंसी, यहां जानें आवेदन से लेकर फॉर्म भरने तक की पूरी प्रक्रिया
पाकिस्तान ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा था। पीसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं था। ये बात मेरे समझ से बाहर है। कोई प्रतिनिधित्व करने नहीं आया। आखिर पीसीबी ट्रॉफी देने क्यों नहीं आया? ये मेरे समझ से बाहर हैं। आपलोग भी इनपर सोचे। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच वर्ल्ड स्टेज हैं, यहां पर आपको होना चाहिए था। मुझे देखकर बहुत हैरानी हुई कि, पीसीबी का कोई भी सदस्य यहां मौजूद नहीं था।