India News (इंडिया न्यूज),Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मुकाबले में कल न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हरा कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मुकाबले में शानदार प्रर्दशन करते हुए न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने शानादर खेल दिखाते हुए शतकीय पारी खेली। रविंद्र ने 112 रन की शानदार पारी खेली। रचिन रविंद्र ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
मुकाबले में क्या हुआ ?
मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 237 रन का टारगेट दिया था। कीवी टीम 5 विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रही। बांग्लादेश की पारी के दौरान मिशेल ब्रेसवेल ने शानदार गेंदबाजी की और 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 11 रन बनाए। ब्रेसवेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास
रचिन रविंद्र ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रचिन विश्व क्रिकेट के इतिहास में वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच और चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में रचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। अब चैंपियंस ट्रॉफी में अपना डेब्यू मैच खेलते हुए उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर कमाल कर दिया। रचिन रवींद्र ने 112 रनों की अपनी पारी में 105 गेंदों का सामना किया। पारी में रवींद्र 12 चौके और एक छक्का लगाने में सफल रहे।
वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- डेनिस एमिस (1975)
- ग्लेन टर्नर (1975)
- एलन लैम्ब (1983)
- ट्रेवर चैपल (1983)
- ज्योफ मार्श (1987)
- एंडी फ्लावर (1992)
- नाथन एस्टल (1996)
- गैरी कर्स्टन (1996)
- स्कॉट स्टाइरिस (2003)
- क्रेग विशार्ट (2003)
- एंड्रयू साइमंड्स (2003)
- जेरेमी ब्रे (2007)
- विराट कोहली (2011)
- आरोन फिंच (2015)
- डेविड मिलर (2015)
- डेवोन कॉनवे (2023)
- रचिन रवींद्र (2023)
- अब्दुल्ला शफीक (2023)
- ट्रैविस हेड (2023)
चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- एलिस्टेयर कैंपबेल (1998)
- सचिन तेंदुलकर (1998)
- सईद अनवर (2000)
- अविष्का गुणवर्धने (2000)
- मोहम्मद कैफ (2002)
- उपुल थरंगा (2006)
- शिखर धवन (2013)
- तमीम इकबाल (2017)
- विल यंग (2025)
- टॉम लाथम (2025)
- तौहीद हृदयोय (2025)
- शुबमन गिल (2025)
- रयान रिकेलटन (2025)
- बेन डकेट (2025)
- रचिन रवींद्र (2025)