India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। ​​इस जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया। भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान के बीच जश्न मनाते नजर आए। वहीं भारतीय क्रिकेट के दिग्गज भी इस बड़े मौके पर खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इस बड़े मौके पर काफी खुश नजर आए और उन्होंने डांस के मामले में युवा खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। वहीं पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ-साथ गौतम गंभीर से भी भांगड़ा करवाया।

75 साल की उम्र में बच्चों की तरह नाचे गावस्कर

टीम इंडिया ने इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया। चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया के हाथों में देख सुनील गावस्कर अपनी खुशी रोक नहीं पाए और मैदान पर आकर खूब नाचे। वह अपनी धुन पर नाच रहे थे, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। इस खास मौके पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा भी गावस्कर के साथ नजर आए, जो कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। सुनील गावस्कर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने डांस से इस बड़े मौके को और खास बना दिया। 

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में देखी गई गिरावट, जल्दी खरीद लें कहीं…

सिद्धू ने भी किया भांगड़ा

नवजोत सिंह सिद्धू ने मैदान के बीचों-बीच स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ भांगड़ा किया, जिसका वीडियो खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ भी डांस किया। दिग्गजों के इन सेलिब्रेशन के वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पीछे नहीं रहे। इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने विकेट हाथ में लेकर डांडिया डांस किया। वहीं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी गंगनम स्टाइल डांस भी करते नजर आए, जो विराट कोहली ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद किया था।

लीक हो गया Gautam Gambhir का मास्टर प्लान?  इस तरह भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, देख दंग रह गए पाकिस्तानी