India News Delhi(इंडिया न्यूज़),Champions Trophy 2025:कल 19 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया। बता दें 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान में आईसीसी का कोई इवेंट आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में पहले मैच को लेकर पूरे पाकिस्तान में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लेकिन मैच के बीच में कुछ ऐसा हुआ जिससे खिलाड़ियों के होश उड़ गए साथ ही दर्शक भी अचानक हुए इस घटना से कुछ देर के दिल थाम लिए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा है वीडियो

बता दें इस मैच के लिए पाकिस्तान के कराची स्टेडियम के ऊपर एक शानदार एयर शो का भी आयोजन किया गया। हालांकि, पाकिस्तानी वायुसेना के एयर शो ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के मन में डर पैदा कर दिया। दरअसल, जैसे ही पाकिस्तानी विमान ने कराची स्टेडियम के ऊपर से उड़ान भरी, तो उसकी तेज आवाज सुनकर कीवी खिलाड़ी डर गए। उनके हाव-भाव से एक बार तो ऐसा लगा कि कुछ अनहोनी हो गई है, लेकिन जब उन्हें समझ में आया कि यह महज एक एयर शो है, तो वे मुस्कुराने लगे। वहीं दर्शक भी अचानक हुए इस एयर शो से कुछ देर के लिए डर गए थे।

मुकाबले में क्या हुआ ?

इस शुरुआती मैच की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजों के लिए मददगार इस पिच पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की।न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 320  रन बनाए। जवाब में मेजबान 47.2 ओवर में 10 विकेट पर 260 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने दो बल्लेबाजों विल यंग और टॉम लैथम ने शतकीय पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और खुशदिल शाह को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका।

होटल के कमरें में महिला ने बिस्तर को ढकने के लिए बनाया टेंट, सोशल मीडिया पर बताया किस बात का था उसको डर, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

बागेश्वर बाबा के पास है वो ‘कर्ण पिशा​चिनी’ जो कान में आकर बता देती है सारे काले राज, जानें कैसे पता लगा लेते हैं सारे दुख-दर्द?

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रशासन का अलेर्ट, स्वास्थ्य विभाग की विशेष सुविधाओं की तैयारी