इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की भारत की टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है। कल भारत के चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया। इसी के साथ-साथ चयनकर्ताओं ने इंग्लंड के खिलाफ पुननिर्धारित पांचवे टेस्ट मैच के लिए भी भारत की टीम का ऐलान कर दिया।

पिछले साल भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कोरोना के कारण पुननिर्धारित कर दिया गया था। जो कि 1-5 जुलाई के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए भी चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है।

जिसमें चेतेश्वर पुजारा की भारतीय टीम में वापसी हुई है। चेतेश्वर पुजारा को काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का तोहफा दिया गया है। पुजारा को इससे पहले खराब प्रदर्शन के चलते श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से ड्राप कर दिया गया था।

कॉउंटी में लगाया रनों का अम्बार

चेतेश्वर पुजारा आईपीएल 2022 के सीजन के दौरान इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेलने पहुंचे। जहाँ उन्होंने रनों का अम्बार लगा दिया। काउंटी में खेले 5 मैचों की 8 पारियों में पुजारा के बल्ले से 120 की लाजवाब औसत से 720 रन निकले। जिसमें पुजारा ने 2 शतक और 2 दोहरे शतक जड़े।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद पुजारा ने भारतीय टीम में भी वापसी कर ली। वहीं अजिंक्य रहाणे अभी भी टीम से बाहर है। रहाणे आईपीएल 2022 में भी फ्लॉप साबित हुए। जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम में भी जगह नहीं मिली है।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार टीम में जगह दी गई है। इस टेस्ट मैच के बाद भारत को इंग्लैंड में सिमित ओवरों की सीरीज भी खेलनी है। लेकिन उसके लिए भारतीय टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा।

बर्मिंघम टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

Cheteshwar Pujara

ये भी पढ़ें : South Africa के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट-रोहित को दिया गया आराम, अर्शदीप और उमरान को मिली टीम में जगह

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube