India News (इंडिया न्यूज), : दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच शुरू हो गया है। न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। अब से 25 साल पहले भी दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के पाइनल में टकराई थी। उस वक्त न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने जीती हुई बाजी भारत से छिन ली थी। उस खिलाड़ी का नाम क्रिस केयर्न्स है। उस मुकाबलें में सौरव गांगुली ने शानदार शतक लगाया था। लेकिन क्रिस केयर्न्स के तूफान ने भारत की खुशियों पर पानी फेर दिया।
लेकिन इस उसके बाद से क्रिस केयर्न्स कहीं गायब हो गए। उन्होंने किक्रेट से भी संन्यास ले लिया। लेकिन उसके बाद उन्होंने काफी कुछ झेलना पड़ा। इस वक्त उनका जो हाल है उसे देखकर सभी किक्रेट फैंस की आंखें भर आएंगी।
क्रिस केयर्न्स पर लगे फिक्सिंग के आरोप
क्रिस केयर्न्स के संन्यास लेने के बाद उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। और सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि उन पर ये आरोप आईपीएल के पहले चेयरमैन ललित मोदी ने लगाए थे। केयर्न्स इस लड़ाई को कोर्ट ले गए और 2012 में मानहानि का केस भी जीता। क्रिस पर साथी खिलाड़ियों लू विन्सेंट और ब्रैंडन मैक्कुलम ने भी ऐसे ही आरोप लगाए। साल 2015 में लंबी सुनवाई के बाद उन्हें झूठी गवाही देने के आरोपों से बरी कर दिया गया था।
डायमंड का कारोबार किया शुरू, फिर हुआ नुकसान
जब क्रिस केयर्न्स मैच फिक्सिंग के आरोपों से लड़ रहे थे, उस वक्त क्रिस ने डायमंड का कारोबार शुरू किया था। घुंघराले बालों वाले इस केयर्न्स की किस्मत यहां भी दगा दे गई। उन्हें नुकसान झेलना पड़ा। उनकी माली हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें परिवार पालने के लिए ड्राइविंग और ट्रक धोने का काम तक करना पड़ा।
सेहत ने भी छोड़ा साथ
कभी अपनी बैटिंग और बॉलिंग से खौफ पैदा करने वाले क्रिस केयर्न्स जब जिंदगी से यूं दोचार हो रहे थे तब सेहत ने दगा दे दिया। पहले दिल का ऑपरेशन हुआ और फिर आंत का कैंसर हो गया। न्यूजीलैंड का यह क्रिकेटर अब मीडिया से दूर रहने लगा है। इस साल उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट की हैं। 29 जनवरी की पोस्ट में वो एक युवा जैक के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों व्हीलचेयर पर हैं।
क्रिस केयर्न्स ने इस पोस्ट में बताया कि जैक को स्पाइनल स्ट्रोक आया था लेकिन वह बहादुर है और जल्दी ठीक हो जाएगा। उनकी आखिरी पोस्ट 19 फरवरी की है, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर 2006 की है, जिस दिन पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था।
फाइनल से पहले Gautam Gambhir ने ऐसा क्या किया, कि मच गया बवाल, हर तरफ हो रही है चर्चा