India News (इंडिया न्यूज), Khalistani Indian supporters clash: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थक आपस में भिड़ गए। एक दर्जन खालिस्तानी समर्थक झंडे लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे थे, जिसका भारतीय लोगों ने कड़ा विरोध किया। भारतीय समर्थकों ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाकर उन्हें चुप करा दिया। इस झड़प का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

MCG के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थकों के बीच झड़प

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

वायरल हुआ वीडियो

इस टेस्ट मैच से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थकों के बीच झड़प देखने को मिली। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खालिस्तानी समर्थक और भारतीय प्रशंसक हाथों में झंडे थामे लगातार नारे लगाते हुए आपस में भिड़ रहे हैं।

बुरी खबर! विराट कोहली को गर्मी दिखाना पड़ेगा भारी, लग सकता है बैन! धक्का कांड की जांच करेगा ICC

यह घटना आज सुबह की है, जब भारतीय प्रशंसक खालिस्तानी समर्थकों से भिड़ गए, जिन्हें बाद में विक्टोरिया पुलिस ने वहां से हटा दिया। मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए टिकट न होने के बावजूद खालिस्तानी समर्थक सुबह ही हंगामा करने पहुंच गए थे। हालांकि, स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Greater Noida West Fire News: अस्पताल को घेरा आग की लपटों ने! मचा हड़कंप, लाखों का हुआ नुकसान