India News (इंडिया न्यूज), Eng Vs Ind Test Series: शनिवार को BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। BCCI द्वारा चुनी गई टीम में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी समेत इन 5 खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी?
श्रेयस अय्यर और शमी को नहीं मिली जगह
अय्यर इस समय भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने घरेलू, अंतरराष्ट्रीय के साथ-साथ आईपीएल में भी शानदार बल्लेबाजी की है। इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है।
तेज गेंदबाज शमी भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। शमी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। शमी इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। लेकिन इस सीजन में उनकी गेंदबाजी भी काफी खराब रही है।
अक्षर पटेल और अक्षर पटेल को किया गया बाहर
ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अक्षर तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में उनका नाम नहीं है।
मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान जो पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया है। लेकिन अब उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
अजिंक्य रहाणे की नहीं हुई वापसी
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला है। वह इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं जाएंगे।