India News (इंडिया न्यूज), India Test Captain Youngest: भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। पहला टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जाएगा। यहां गिल पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वैसे तो भारतीय टेस्ट टीम के सबसे युवा कप्तान मंसूर अली खान पटौदी थे। पर अब शुभमन गिल का नाम भी भारतीय टेस्ट टीम के सबसे युवा कप्तान बनने वालों की सूची में शामिल हो गया है। चलिए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से नाम शामिल हैं।

मंसूर अली खान पटौदी

मंसूर अली खान पटौदी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे युवा कप्तान थे। उन्होंने 21 साल और 77 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भारतीय टेस्ट टीम के दूसरे सबसे युवा कप्तान हैं। सचिन ने 23 साल और 169 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

ऑलराउंडर कपिल देव

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 में विश्व कप जीता था, भी इस सूची में शामिल हैं। कपिल ने 24 साल और 48 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की थी।

किस भ्रम में जी रहे हैं Trump? भारत छोड़ अमेरिका में iPhone बनाकर घाटा नहीं झेलेंगे टिम कुक

ऑलराउंडर रवि शास्त्री

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने 25 साल और 229 दिन की उम्र में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। रवि 1983 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने कई मौकों पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

शुभमन गिल इस सूची में 5वें स्थान पर

शुभमन गिल इस सूची में 5वें स्थान पर हैं। गिल 25 साल 285 दिन की उम्र में टीम इंडिया के कप्तान बने थे। गिल अब अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। गिल फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं।

चार महीने ही हुए थे शादी को…पति और सास-ससुर ने ‘नवविवाहिता की हत्या की खौफनाक साजिश रच उतारा मौत के घाट, अब पुलिस गिरफ्त में तीनों आरोपी, खाएंगे जेल की हवा