Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम जब सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही थी और उस दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर थे, तो भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने रोहित शर्मा को लेकर मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए बड़ी टिप्पणी कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रोहित ने दी शानदार शुरुआत
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत देते हुए चार चौके चार छक्के जड़े हुए 29 गेंदों पर 47 रन पारी खेली थी। इश दौरान हर्षा भोगले ने कमेंट्री के दौरान एख मजेदार टिप्पणी की थी। रोहित बल्लेबाजी के दौरान ड्रेसिंग रूम की तरफ कुछ इशारा करते हुए देखे गए थे। इस दौरान हर्षा ने कहा रोहित शायद कहना चाहते हैं, ‘मेरा वड़ा पाव रखो’
ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर सिमट गई थी। इस जीत के साथ भारतीय टीम फाइनल में जगह बना ली, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट मात देकर फाइनल में जगह बना ली है।