India News (इंडिया न्यूज़) Cricket World Cup Update : रविवार को होने वाले वर्ल्डकप (Cricket World Cup) में भारत (India) और इंग्लैड (England) के मैच से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड के खिलाफ मैच को नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, पिछले हफ्ते पुणे में बांग्लादेश मैच के दौरान हार्दिक को चोट लग गई थी।
Cricket World Cup 2023
इस दौरान पंड्या ओवर से पहले ही मैदान से बाहर चले गए। हार्दिक का बेंगलुरु स्थित क्रिकेट अकादमीन के मेडिकल में इलाज चल रहा है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार आखिरी दो मैच जो दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ खेला जायेगा उस मैच में पंड्या वापसी कर सकते हैं।
फील्डिंग के दौरान हुए थे घायल
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या को पिछले हफ्ते पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। वह मैदान में फील्डिंग कर रहे थे, उसी दौरान उनका बायां टखना मुड़ गया। उन्होंने मैदान पर ही मेडिकल सहायता ली, लेकिन स्थिति में सुधार न होने की वजह से वह मैच नहीं खेल सके और मेडिकल टीम के साथ मैदान से बाहर चले गए। इस घटना के बाद भारतीय फैंस काफी टेंशन में हो गए।
इस मैच के बाद भारत का अलग मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ जिसमे पंड्या चोट की वजह से बाहर रहे। अब खबर है कि वह रविवार को होने वाला इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी पंड्या नहीं खेलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आखिरी के दो मैच में पंड्या की वापसी हो सकती है। फिलहाल, रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में पंड्या नहीं खेलेंगे।
ये भी पढ़े – MP Elections 2023: टिकट बटवारे पर घमासान के बीच कांग्रेस ने उठाया ये बड़ा कदम, किया ये ऐलान