India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, CSK vs KKR: आज शाम साढ़े सात बजे से डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला होगा। अपने पिछले दो मुकाबले गंवाकर आ रही सीएसके की टीम के केकेआर के खिलाफ वापसी करना आसान नहीं होने वाला है।

  • नरेन के खिलाफ 52.70 का स्ट्राइक रेट
  • चक्रवर्ती के खिलाफ 3.66 का औसत
  • दोनों गेंदबाजों ने चार बार किया है आउट

नरेन-चक्रवर्ती के सामने बेबस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ खामोश रहा है। आईपीएल में धोनी और नरेना का कुल 15 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान नरेन की 74 गेंदों पर मात्र 39 रन बना सके हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बार अपना विकेट भी गंवाया है। नरेन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट मात्र 52.70 का रहा है। वहीं, वरुण के खिलाफ धोनी ने चार पारियों में 11 रन बनाए हैं और इस दौरान तीन बार अपना विकेट गंवाया है।

संभावित अंतिम ग्यारह

चेन्नई सुपरकिग्स संभावित एकादश: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी/मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना।

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित एकादश: सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।