CSK Vs SRH:  आइपीएल के 16वें सीजन का  29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है  दोनों टीमें बिना बदलाव के उतरी हैं। इस मुकाबले में चेन्नई के पास पॉइंट्स टेबल के टॉप पहुंचने का मौका है। चेन्नई को अब तक 5 मैच में 3 जीत और 2 हार मिली है। वहीं, हैदराबाद 5 में से 2 मैच जीते हैं।

3 मैच जीत चुका है चेन्नई 

अब तक खेले 5 मुकाबलों में चेन्नई को 2 मैच में हार और 3 मैच में जीत मिली है। चेन्नई टेबल में राजस्थान और लखनऊ से नीचे 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। अगर चेन्नई ज्यादा मार्जिन से मैच जीत जाता है तो वह 8 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर आ जाएगा। टीम में अब तक ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे और तुषार देशपांडे का परफॉर्मेंस शानदार रहा है।

हैदराबाद को तीसरी जीत की तलाश
सनराइजर्स हैदराबाद 5 में से 2 मुकाबले जीता है। उसे पहली जीत पंजाब और दूसरी जीत कोलकाता के खिलाफ मिली। वहीं, राजस्थान, लखनऊ और मुंबई के खिलाफ हार मिली। इस सीजन में हैदराबाद बड़ी साझेदारी करने में फेल रही है।

हाई स्कोरिंग हो सकता है मैच
अब तक चेपॉक में दो गेम हाई स्कोरिंग रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी। इस मैच में भी ऐसा ही हो सकता है। पिछले पांच टी 20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन से अधिक रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

मौसम
मौसम साफ रहेगा। तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षाना।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : बेन स्टोक्स, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर और सुभ्रांशु सेनापति।