इंडिया न्यूज: (DC vs GT Live Score IPL 2023) नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कल यानी 4 अप्रैल को हुए दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला हुआ जिसमे गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से दिल्ली को मात देकर शानदार जीत हासिल की।

  • गुजरात 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन का रखा लक्ष्य
  • डेविड मिलर और साई सुदर्शन रहे रियल हीरो

गुजरात 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन का रखा लक्ष्य

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर का मैच खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन का लक्ष्य सामने रखा था ।

डेविड मिलर और साई सुदर्शन रहे रियल हीरो

जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने 18.1 ओवर में ही 163 रन के लक्ष्य को पार कर लिया। गुजरात टीम की जीत मे बड़ी भूमिका निभाने वाले डेविड मिलर और साई सुदर्शन, जिन्होंने तूफानी अर्धशतकीय साझेदारी खेलकर टीम को मजबूती दी और जीत में अहम योगदान दिया। वही दूसरी तरफ दिल्ली की टीम से एनरिक नॉर्ख्या ने 2 विकेट, जबकि खलील अहमद और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिये ।

गुजरात टाइटंस के प्लेयर

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सिदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, साई सुदर्शन।

दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अमन खान, एनरिच नार्चे, खलील अहमद

ये भी पढ़े:- आईपीएल 2023 में RCB की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज