India News (इंडिया न्यूज़), DC vs RCB, WPL Final Highlights: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आज रविवार (17 मार्च) को मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 18.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। RCB ने मुकाबले को 8 विकेट से जीत कर खिताब को अपने नाम कर लिया.
10:17 PM, 17-MAR-2024
DC vs RCB, WPL Final Live Score:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा
रन के स्कोर पर RCB का दूसरा विकेट गिरा स्मृति मंधाना 31 रन बनाकर आउट हो गईं।
09:49 PM, 17-MAR-2024
DC vs RCB, WPL Final Live Score:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला विकेट गिरा
49 रन के स्कोर पर rcb का पहला विकेट गिरा। शिखा की गेंद पर सोफी डिवाइन LBW आउट हो गई। डिवाइन 32 रन बनाकर आउट हो गई।
09:15 PM, 17-MAR-2024
DC vs RCB, WPL Final Live Score:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरु
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरु हो गई है। स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन क्रीज पर है।
09:00 PM, 17-MAR-2024
दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया 114 रन का टारगेट
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुवात शानदार रही।पहले विकेट के लिए दिल्ली ने 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद लगातार दिल्ली के विकेट गिरते रहें। 64 रन पर ही दिल्ली के लगातार 3 विकेट गिर गए। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन शैफाली वर्मा ने बनाए। शैफाली वर्मा ने शानदार 44 रन की पारी खेली। कप्तान मेग लैनिंग ने 23 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं छू सका।
श्रेयंका पाटिल ने झटके 4 विकेट
RCB की गेंदाबजी की बात करें तो श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं सोफी मोलिनक्स ने 3 विकेट लिए।आशा सोभना ने 2 विकेट अपने नाम किया।
08:57 PM, 17-MAR-2024
DC vs RCB, WPL Final Live Score: दिल्ली का नौवां विकेट गिरा
113 रन के स्कोर पर दिल्ली का नौवां विकेट गिरा।
08:49PM, 17-MAR-2024
DC vs RCB, WPL Final Live Score: दिल्ली का आठवां विकेट गिरा
101 रन के स्कोर पर दिल्ली का आठवां विकेट गिरा। राधा यादव 12 रन बनाकर रन आउट हो गई।
08:34PM, 17-MAR-2024
DC vs RCB, WPL Final Live Score: दिल्ली को एक ओवर में दो झटके
दिल्ली कैपिटल्स की पारी आरसीबी के खिलाफ तेज शुरुआत के बाद एकदम से लड़खड़ा गई। दिल्ली ने महज 16 रन बनाने में छह विकेट गंवा दिए हैं। दिल्ली को पहला झटका 64 रन पर लगा था, जबकि 80 रन के स्कोर पर आते-आते उसने अपने छह बल्लेबाज खो दिए हैं। शेफाली, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, जेमिमा रॉड्रिग्स, मरिजाने कैप और जेस जोनासेन पवेलियन लौट चुकी हैं। फिलहाल राधा यादव और मिन्नू मणि क्रीज पर हैं।
DC vs RCB, WPL Final Live Score: RCB की शानदार वापसी
दिल्ली ने शानदार वापसी की है। एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर सोफी मोलिनक्स ने कमाल कर दिया। सोफी मोलिनक्स ने आठवें ओवर की पहली गेंद पर सेट बल्लेबाज शैफाली वर्मा को आउट किया। आठवें ओवर की तीसरे गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स को बोल्ड कर दिया। वहीं आठवें ओवर की चौथी गेंद पर ऐलिस कैप्सी को आउट किया। शैफाली वर्मा 27 रन बनाकर 44 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं ऐलिस कैप्सी और जेमिमा रोड्रिग्स खाता भी नहीं खोल पाई।
DC vs RCB, WPL Final Live Score:दिल्ली की बल्लेबाजी शुरु
DC की बल्लेबाजी शुरु हो गई है मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा क्रीज पर हैं।
DC vs RCB, WPL Final Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), शिखा पांडे, मिन्नू मणि
DC vs RCB, WPL Final Live Score:दिल्ली ने जीता टॉस
दिल्ली ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है
हेड टु हेड
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। दिल्ली ने आठ मुकाबलो में कुल छह मैच जीते जबकि आरसीबी को चार मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों की लीग स्टेज पर दो बार भिड़ंत हुई है जिसमें टीम मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम को दोनों मैचों में जीत मिली। आज इस सीजन में तीसरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
ये भी पढ़ें-
- AIIMS-Delhi: एम्स-दिल्ली ने पहली बार किया डबल किडनी ट्रांसप्लांट, अब मरीज के पास 4 किडनी
- Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी लिखेंगे नया इतिहास या राहुल बचा पाएंगे पार्टी का अस्तित्व? जानें क्या है चुनाव लहर