इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने बुधवार को आगरा में जया भारद्वाज के साथ शादी कर ली। दीपक चाहर जया भारद्वाज के घर पूरे जोरों-शोरों से बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर पहुंचे, जहां जया के घरवालों ने बारात का जोरदार स्वागत किया।
दीपक चाहर सजे हुए रथ पर सवार होकर अपनी दुल्हन जया को लेने पहुंचे। बता दें कि जया और दीपक कि मुलाक़ात दीपक की बहन ने करवाई थी और दीपक ने पिछले साल आईपीएल 2021 के एक मैच के दौरान जया भारद्वाज को शादी के लिए प्रोपोज़ किया था।
अब 1 जून 2022 यें दोनों शादी के बंधन में बंध गए। मैरिज हॉल में पहुँच कर दोनों ने एक दूसरे को वर माला पहनाई। वरमाला के बाद शादी की बाकी रस्में भी बड़ी धूम-धाम से पूरी की गई।
शादी में 200 से 250 मेहमानों को ही बुलाया गया
कोरोना वायरस की पाबंदियों को मद्देनजर रखते हुए दीपक चाहर की शादी में महज 200 से 250 मेहमानों को ही बुलाया गया था। दीपक चाहर ने बड़ी धूम-धाम से अपने परिवार वालों की उपस्थिति में यह शादी की। शादी में आये सभी मेहमानों ने जमकर नाच-गाना किया और दीपक की शादी में चार-चाँद लगा दिए।
दीपक की पत्नी जया भारद्वाज दिल्ली की रहने वाली है। जय एक कॉर्पोरट फर्म से भी जुड़ी हुई हैं। इंस्टाग्राम पर जया ने अपने बायो में लिखा है कि डायनामिक इंटरप्रन्योर’ और एक ‘नॉन-टेक्निकल टेकी’। जया के भाई का नाम सिद्धार्थ भारद्वाज हैं।
सिद्धार्थ भारद्वाज ‘बिग बॉस’ फेम हैं। सिद्धार्थ एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 के भी विनर हैं। बहन जया की सगाई पर सिद्धार्थ ने भी फोटोज शेयर कर बधाई दी थी।
Deepak Chahar
ये भी पढ़े : मेरी कप्तानी में टीम का हर खिलाड़ी अपने आप को स्वतंत्र महसूस करे: बेन स्टोक्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube