India News (इंडिया न्यूज), Delhi Capitals next Captain: अब आईपीएल का सीजन सिर पर है, बीसीसीआई की यह लीग 22 मार्च से शुरू होने को तैयार है। लेकिन अब तक दिल्ली की टीम को उसका कप्तान नहीं मिला है। ये सवाल अब भी अपने पूरे अस्तित्व के साथ मौजूद है कि आखिर वो कौन सा खिलाड़ी होगा जो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालेगा?

दरअसल, आईपीएल खेल रही 10 में से 9 टीमों ने अपने कप्तानों के नाम की घोषणा कर दी है। लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स अभी भी कप्तान के नाम को लेकर असमंजस में फंसी हुई है। बात यह है भी है कि कप्तानी को लेकर उसकी समस्या दो खिलाड़ियों के बीच फंसी हुई है, वो हैं केएल राहुल और अक्षर पटेल।

अक्षर पटेल या केएल राहुल, कौन बनेगा कप्तान?

अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया है, जबकि केएल राहुल इस साल की मेगा नीलामी में दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। केएल राहुल जब दिल्ली से जुड़े थे, तो यह साफ माना जा रहा था कि वे इसके कप्तान होंगे। लेकिन उस मुद्दे पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल के कुछ मैच मिस कर सकते हैं। शायद यह भी एक वजह हो सकती है कि दिल्ली कैपिटल्स कप्तान के नाम की घोषणा में देरी कर रही है।

दोनों के कप्तानी रिकॉर्ड कैसे हैं?

केएल राहुल की कप्तानी की बात करें तो इस मामले में उनके पास दो आईपीएल टीमों का अनुभव है। उन्होंने 2020-21 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की और फिर 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की। दोनों टीमों की कप्तानी करते हुए उन्होंने कुल 64 मैच खेले जिसमें 31 में उन्हें जीत मिली और इतने ही में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 2 मैच बराबरी पर छूटे। मतलब उनकी जीत का प्रतिशत 48.43 रहा है।

केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स दो बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। हालांकि, दोनों बार उन्हें एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा। कप्तानी के अलावा राहुल एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने आईपीएल 2018 से 2024 के बीच खेले गए 7 में से 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो दर्शाता है कि प्रदर्शन के मामले में वे कितने निरंतर हैं।

जिंदगी में केवल एक बार नहाकर भी बेहद खूबसूरत दिखती है इस देश की महिला, सुंदरता के आगे रशियन लगेंगी फींकी

अक्षर पटेल का कप्तानी रिकॉर्ड

अक्षर पटेल की कप्तानी की बात करें तो वे इस मामले में अभी कच्चे हैं। अक्षर के पास किसी आईपीएल टीम की कप्तानी करने का अनुभव नहीं है। लेकिन, अपने ऑलराउंड खेल से वे दिल्ली कैपिटल्स की रीढ़ की हड्डी रहे हैं। इसी खूबी के कारण उनका नाम केएल राहुल के साथ कप्तान के तौर पर भी सुर्खियों में है।

पैसों के लिए बेच दिया ईमान! इन 5 स्टार खिलाड़ियों ने अपने देश को छोड़, लिया IPL 2025 में खेलने का फैसला