India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025:लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खबर अच्छी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसके एक अहम खिलाड़ी दिग्वेश राठी को सस्पेंड कर दिया गया है। स्पिनर राठी को अभिषेक शर्मा से लड़ाई करने के कारण सस्पेंड होना पड़ा है। दोनों के बीच यह लड़ाई 19 मई को लखनऊ में LSG और SRH के बीच हुए मैच के दौरान हुई थी। हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद दिग्वेश राठी से सुलह की बात कही थी। लेकिन मैदान पर जो कुछ भी हुआ वह मैच रेफरी की नजर में और आईपीएल के नियमों के तहत सही नहीं था, जिसके कारण दिग्वेश राठी को कार्रवाई का सामना करना पड़ा।
राठी पर प्रतिबंध
आईपीएल की ओर से इस बारे में जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि यह तीसरा मौका है जब दिग्वेश राठी को इस सीजन में लेवल 1 का दोषी पाया गया है। तीसरी बार दोषी पाए जाने के कारण अब उनके खाते में 5 डिमेरिट प्वाइंट हो गए हैं, जिसके कारण उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आईपीएल 2025 में एलएसजी के दिग्वेश राठी को पहली बार 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मामले में लेवल 1 का दोषी पाया गया था। उसके बाद दूसरी बार 4 अप्रैल 2025 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उन्हें लेवल 1 के तहत दोषी पाया गया।
कितने मैच नहीं खेलेंगे?
इस सीजन में 5 डिमेरिट अंक मिलने का मतलब है कि उन पर 1 मैच का प्रतिबंध लगा है। इसका मतलब है कि अब वे 22 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले मैच में एलएसजी के लिए नहीं खेल पाएंगे।
क्या है पूरा मामला
मैच के दौरान दिग्वेश का अभिषेक शर्मा से झगड़ा हुआ, जब उन्होंने उनका विकेट लिया। विकेट लेने के बाद राठी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में नोटबुक सेलिब्रेशन किया। साथ ही अभिषेक शर्मा को मैदान से बाहर जाने का इशारा भी किया। इस पर अभिषेक शर्मा भड़क गए और दोनों में हाथापाई हो गई। दोनों को करीब आते देख अंपायर ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।दिग्वेश राठी पर मारपीट के लिए प्रतिबंध लगाया गया, जबकि अभिषेक शर्मा की पहली गलती को देखते हुए उनकी मैच फीस में केवल 25 प्रतिशत की कटौती की गई।