India News (इंडिया न्यूज),Khelo India:भारत की उभरती हुई टेबल टेनिस खिलाड़ी दिव्यांशी भौमिक महज 14 साल की हैं, लेकिन उनकी उपलब्धियां किसी दिग्गज से कम नहीं हैं। WTT Youth Circuit में 10 टाइटल्स, वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, और हाल ही में चेन्नई में विश्व रैंक 64 खिलाड़ी को हराकर दिव्यांशी ने बता दिया है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है।

दिव्यांशी की प्रमुख उपलब्धियां:

  • 10 WTT युवा खिताब (U13, U15, U17)
  • WTT युवा रैंक: 24
  • विश्व युवा चैंपियनशिप 2023 – U15 गर्ल्स डबल्स सिल्वर
  • WTT स्टार कंटेंडर चेन्नई 2024 – वर्ल्ड 64 जियोर्जिया पिकोलिन पर जीत

PM मोदी और Khelo India की तारीफ

India news के इंटरव्यू में दिव्यांशी ने कहा:”Khelo India और पीएम मोदी जी की पहल ने हम जैसे यंग प्लेयर्स के लिए सपनों को और करीब कर दिया है। अब ट्रेनिंग, कोचिंग और exposure पहले से कहीं बेहतर है।”

2036 ओलंपिक्स: भारत की नज़रें और बेटियों की तैयारी

2036 ओलंपिक खेलों की मेज़बानी के लिए भारत की दावेदारी ने देशभर के युवा एथलीटों को नई उम्मीद दी है। और अगर हम भविष्य की ओर देखें, तो यकीन मानिए – दिव्यांशी भौमिक जैसी बेटियां ही वो चेहरे होंगी जो भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर ऊंचाई पर ले जाएंगी।

नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनी

कोविड-19 के दौरान घर पर ट्रेनिंग शुरू करने वाली दिव्यांशी ने यह साबित कर दिया कि समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना पूरा हो सकता है। Manika Batra को अपना आदर्श मानने वाली यह खिलाड़ी लंबे पिंपल रबर स्टाइल से खेलती हैं, जो उनके खेल को और भी प्रभावशाली बनाता है।दिव्यांशी भौमिक सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि उस नए भारत की झलक हैं जो बेटियों को सपनों की उड़ान भरने के पूरे मौके दे रहा है। Khelo India और पीएम मोदी की योजनाओं ने जिस बुनियाद को मज़बूत किया है, उसी पर खड़े होकर ये युवा सितारे भारत को 2036 में ओलंपिक गोल्ड की ओर ले जा सकते हैं।

हरियाणा एस.सी.आयोग ने रिफाइनरी प्रबंधन व डीसी पानीपत को 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भेजने के दिए निर्देश, जानें क्या है मामला 

इनके पास बहुत पैसा है, लेकिन…ऐसा क्या हुआ कि CM योगी ने ली रवि किशन की चुटकी, जनता हंस-हंस के हुई लोटपोट