इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम ने बुधवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से इंग्लैंड की टीम में 1 बदलाव हुआ है।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम में मैथ्यू पॉट्स की जगह ओली रॉबिन्सन ने प्लेइंग-11 में वापसी की है। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। अब देखना यह होगा कि पहले टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद इंग्लैंड की टीम किस तरह बाउंस बैक करती है।

3 मैचों कि टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पारी और 12 रन से करारी हार दी थी। दक्षिण अफ्रीका इस समय इस टेस्ट में में 1-0 से आगे है। लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका ने 3 दिन में ही इंग्लैंड को चित्त कर दिया था।

अब इंग्लैंड आज से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत हांसिल करना चाहेगी। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 8 सितंबर से होगा। टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच हाई-वोल्टेज व्हाइट-बॉल सीरीज भी हुई थी। जिसमें तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच शामिल थे।

दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया था। वहीं वनडे सीरीज वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द होने के कारण वनडे सीरीज का नतीजा नहीं निकाल सका था।

ये भी पढ़े : वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप 2022 के लिए चुना गया भारतीय टीम का अंतरिम हेड कोच

दूसरे टेस्ट के लिए England की प्लेइंग-11

जैक क्रॉली, एलेक्स लीज़, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन

ये भी पढ़े : एशिया कप में पाकिस्तान पर भारी पड़े हैं विराट और रोहित

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube