India News (इंडिया न्यूज), England Squad For India Test Series: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। इंग्लैंड की टीम में तीन साल बाद जेमी ओवरटन की वापसी होने जा रही है, जिन्होंने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ब्राइडन कार्स की भी टीम में वापसी हुई है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए जैकब बेथेल और क्रिस वोक्स को भी इंग्लिश टीम में चुना गया है। इन दोनों ने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था। वोक्स और कार्स चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद गस एटकिंसन टीम से बाहर हो गए हैं।

जो रूट के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

बल्लेबाजी इकाई का भार जो रूट, जैक क्रॉली और ओली पोप पर होगा। शोएब बशीर, जैकब बेथेल और जेमी स्मिथ जैसे युवाओं को टीम में जगह मिली है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुक भी अपनी धारदार गेंदबाजी से कहर बरपाते नजर आ सकते हैं।

आपको बता दें कि यह दोनों टीमों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान घोषित किया गया है। वहीं विराट कोहली ने भी लाल गेंद के प्रारूप को अलविदा कह दिया है। इस बार युवा नेतृत्व वाली भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है।

राहुल गांधी के सरेंडर वाले बयान पर खुद शशि थरूर ने दिया ऐसा जवाब, सुन कांग्रेस को भी लगा सदमा, वायरल हो रहा है वीडियो

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

Thug Life X review: ‘ठग लाइफ’ में मणिरत्नम-कमल हासन की जोड़ी ने मचाया धमाल, निकली फुस्स या जोरदार? जानिए कैसा है फिल्म का पहला रिव्यू