India News (इंडिया न्यूज), England Team All-Out: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होने जा रही है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी। इस बीच भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट लीग से जुड़ी एक खबर सामने आई है। इसमें एक टीम मात्र 2 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं टीम के आठ खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
45 ओवर में बने 426 रन
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट लीग चल रही है। इस लीग में नॉर्थ लंदन सीसी और रिचमंड सीसी, मिडक्स के बीच मुकाबला खेला गया। North London.Play-Cricket.com के मुताबिक नॉर्थ लंदन सीसी ने रिचमंड सीसी, मिडक्स को 424 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ लंदन सीसी ने 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 426 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इस टीम के सलामी बल्लेबाज डेनियल सिमंस ने 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली। टीम का कोई अन्य खिलाड़ी अर्धशतक भी नहीं बना सका। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी रिचमंड CC, मिडडेक्स के सामने विशाल लक्ष्य था।
पूरी टीम 2 रन पर ऑल आउट!
रिचमंड CC के बल्लेबाजों ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। रिचमंड CC की पूरी टीम महज 5.4 ओवर में 2 रन बनाकर आउट हो गई, जिसमें एक रन वाइड के तौर पर आया। वह एक रन टीम के लिए बल्लेबाज टॉम पेट्रिडिस ने बनाया। इस मैच में रिचमंड CC, मिडडेक्स की टीम को 424 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। नॉर्थ लंदन CC की ओर से थॉमस स्पाटन और मैथ्यू रॉसन ने विकेट चटकाए और विपक्षी टीम को ऑल आउट कर दिया। वहीं मैथ्यू ने जेमी ह्यूमन को रन आउट कर एक विकेट भी चटकाया।