India News (इंडिया न्यूज), Indian Cricket Team Gautam Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चार टेस्ट मैचों में भारतीय टीम दो मैच हार चुकी है। हेड कोच गौतम गंभीर की अगुआई में टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ 3 टेस्ट जीते हैं और 5 हारे हैं। अब गंभीर टीम के सामने बेबस नजर आ रहे हैं। जो रिपोर्ट सामने आई है, उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न टेस्ट में 20.4 ओवर के अंदर 7 विकेट गंवाने के बाद गौतम गंभीर ने कहा, “बस, बहुत हो गया।” इसके अलावा गंभीर ने अपने भाषण में बिना किसी का नाम लिए खिलाड़ियों को ‘नेचुरल गेम’ के नाम पर खराब खेलने के लिए फटकार लगाई।

खिलाड़ियों को कहा जा सकता है अलविदा

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हेड कोच के तौर पर जुड़ने के बाद गंभीर ने खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने के लिए काफी समय दिया था, जो अब खत्म हो चुका है। अब गंभीर तय करेंगे कि चीजों को आगे कैसे बढ़ाया जाए। अगर खिलाड़ी मैच से पहले बनाई गई रणनीति पर अमल नहीं करते हैं, तो उन्हें धन्यवाद दिया जा सकता है।

रिपोर्ट में कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी बात की गई। बताया गया कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा इस सीरीज में खिलाड़ियों के लिए वैसे नहीं हैं, जैसे वो पिछली सीरीज में थे।

भारतीय खिलाड़ियों पर चढ़ा नए साल का खुमार, रोहित शर्मा से लेकर बुमराह तक ने दी फैंस को बधाई, तस्वीरें हुईं वायरल

पहले टेस्ट में चयन पर सवाल

टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में जीत दर्ज की। हालांकि, मैच में चयन को लेकर बहस हुई। गौतम गंभीर मैच में हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करना चाहते थे, लेकिन यह फैसला सभी की सहमति से नहीं हुआ। इसके बाद पिंक बॉल टेस्ट में आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने पर भी सवाल उठे, जिसमें हर्षित राणा प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिए विभाग ने उठाया ये बड़ा कदम, कहा- जीवन है अनमोल