Hindi News / Sports / Exclusive Interview Neeraj Chopra World Championship 95 Meter Target

Exclusive Interview Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा बोले: 95 मीटर थ्रो संभव, लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना

Exclusive Interview Neeraj Chopra: ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा ने गुरुग्राम में ‘अंडर आर्मर’ के नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर अपनी तैयारियों, कोच यान जेलेज़नी के साथ तकनीकी रणनीतियों और 95 मीटर थ्रो के लक्ष्य को लेकर खुलकर बातचीत की। टाइटल डिफेंड करने की तैयारी में जुटे नीरज नीरज ने बताया कि […]

BY: Ashvin Mishra Bhadar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
Exclusive Interview Neeraj Chopra: ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा ने गुरुग्राम में ‘अंडर आर्मर’ के नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर अपनी तैयारियों, कोच यान जेलेज़नी के साथ तकनीकी रणनीतियों और 95 मीटर थ्रो के लक्ष्य को लेकर खुलकर बातचीत की।

टाइटल डिफेंड करने की तैयारी में जुटे नीरज

नीरज ने बताया कि इस साल सिर्फ एक ही बड़ी प्रतियोगिता है — वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप, और वह उसे लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने कहा, “सभी तैयारियां उसी पर केंद्रित हैं। मेरा लक्ष्य है कि मैं अपना टाइटल डिफेंड करूं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं।”

कोच यान जेलेज़नी के साथ तकनीकी तैयारी

नीरज ने अपने कोच यान जेलेज़नी के साथ बॉन्डिंग पर कहा, “हम थ्रो के दौरान बाईं तरफ ज्यादा झुकाव से बचने पर काम कर रहे हैं। ट्रेनिंग अच्छे से चल रही है और मेरा फोकस है कि प्रतियोगिता में उसे दोहराऊं।”

Wimbledon women’s singles final 2025: इगा स्वियातेक ने रचा इतिहास, विम्बलडन 2025 महिला एकल खिताब अपने नाम किया

neeraj-chopra-world-championship-95-meter-target

95 मीटर के लक्ष्य की ओर मजबूत कदम

जब उनसे पूछा गया कि क्या 95 मीटर थ्रो करना संभव है, तो नीरज ने कहा, “मैं स्टेप बाय स्टेप सोचता हूं। अभी 90 मीटर पार किया है, अब धीरे-धीरे उसे 1-2 मीटर बढ़ाना है। 95 मीटर भी संभव है और उसके बाद कोच का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करूंगा।”

‘अंडर आर्मर’ गियर से मिला प्रदर्शन में सपोर्ट

नीरज ने ‘Under Armour’ के नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर कहा, “स्पोर्ट्स गियर और शूज़ में कंफर्ट और क्वालिटी बहुत जरूरी होती है। यही हमें इंजरी से बचाते हैं और परफॉर्मेंस को बढ़ाते हैं।”

युवा एथलीट्स को दिया धैर्य और जिद का मंत्र

नीरज ने युवाओं को सलाह दी: “आज के सोशल मीडिया युग में लोग जल्दी रिजल्ट चाहते हैं, लेकिन खेलों में धैर्य सबसे जरूरी है। मेहनत करते रहें, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। और हां — जिद जरूरी है!”

स्टोर लॉन्च इवेंट बना एथलेटिक प्रेरणा का केंद्र

स्टोर लॉन्च इवेंट में कई युवा एथलीट्स शामिल हुए, और ‘Under Armour’ इंडिया टीम ने बताया कि वे किस तरह नीरज के साथ साझेदारी में ‘Zip for More’ जैसे अभियानों से नए टैलेंट को प्रोत्साहित कर रहे हैं। नीरज चोपड़ा केवल एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। उनका लक्ष्य 95 मीटर का है, लेकिन उनकी नजरें उससे भी आगे हैं।

Tags:

Exclusive Interview Neeraj Chopra
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue