India News (इंडिया न्यूज), Pakistan vs New Zealand, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। 321 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी की शुरुआत बाबर आजम और सऊद शकील ने की, क्योंकि आईसीसी के नियमों के चलते फखर जमान पर प्रतिबंध लगा हुआ था। आइए आपको बताते हैं कि फखर जमान ओपनिंग के लिए क्यों और किस नियम के चलते नहीं आ पाए।

फखर जमान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, वे पहले ही ओवर में मैदान से बाहर चले गए थे। वे 135 मिनट बाद 33वें ओवर में मैदान पर वापस लौटे। पाकिस्तानी गेंदबाजी के दौरान वे सिर्फ 110 मिनट ही मैदान पर रहे।

आईसीसी के नियमों के चलते फखर जमान ओपनिंग नहीं कर पाए

फखर जमान तय समय से कम समय तक मैदान पर रहे। आईसीसी के नियमों के मुताबिक फखर जमान पाकिस्तानी बल्लेबाजी के दौरान पहले 25 मिनट तक मैदान पर नहीं आ सकते थे। उनकी जगह सऊद शकील ने बाबर आजम के साथ पाकिस्तानी पारी की शुरुआत की।

क्रिकेट के नियम 25.3 के अनुसार, अगर बल्लेबाजी करने वाली टीम का कोई खिलाड़ी पेनल्टी टाइम पूरा नहीं करता है, तो उस खिलाड़ी को पेनल्टी टाइम पूरा होने तक बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं होती है।

खूनी इतिहास वाला कोठिया गांव फिर दहला, केस उठाने के दबाव में अधेड़ पर अंधाधुंध फायरिंग

अगर न्यूजीलैंड की पारी पाकिस्तान के समय के अनुसार शाम 6.25 बजे तक चलती, तो फखर जमान का पेनल्टी टाइम पूरा हो जाता। इस स्थिति में वह पारी की शुरुआत कर सकते थे, लेकिन न्यूजीलैंड की पारी 6.05 पर ही समाप्त हो गई। इस वजह से बाबर आजम के साथ सऊद शकील को ओपनिंग करने आना पड़ा।

सऊद शकील सस्ते में लौटे, फखर जमान तीसरे नंबर पर भी नहीं आ सके

ICC के नियमों के कारण फखर जमान तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी नहीं कर सके। दरअसल सऊद शकील चौथे ओवर की चौथी गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान पाकिस्तानी पारी के 20 मिनट भी पूरे नहीं हुए, जिसके कारण कप्तान मोहम्मद रिजवान को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आना पड़ा।

भारत के खिलाफ युवाओं की आर्मी उतारने वाला है बांग्लादेश, क्या जंग की तैयारी कर रही हैं Yunus सरकार?