FIT India Sundays on Cycle: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ जीवनशैली के संदेश को आगे बढ़ाते हुए ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस पहल को बढ़ावा देते हुए कहा कि साइक्लिंग फिटनेस बनाए रखने का एक शानदार तरीका है और प्रत्येक व्यक्ति को हर संडे इसके लिए समय निकालना चाहिए।
नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, “नमस्ते! ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ एक शानदार पहल है जो फिटनेस बढ़ाने और प्रदूषण को कम करने में मदद करती है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि यदि आप हर दिन साइक्लिंग का समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो कम से कम हर रविवार इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें।”
इस पहल की शुरुआत और उद्देश्य
यह साइक्लिंग अभियान 17 दिसंबर 2024 को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख एल. मांडविया द्वारा शुरू किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य ‘फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज़’ को प्रोत्साहित करना और प्रदूषण की समस्या का समाधान खोजना है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में संतुलित आहार और तेल की खपत में कम से कम 10% की कटौती करने पर जोर दिया था ताकि मोटापे से बचा जा सके। प्रधानमंत्री ने 2019 में ‘फिट इंडिया मिशन’ को एक जन आंदोलन के रूप में लॉन्च किया था।
इस सप्ताहांत का आयोजन
प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद, इस सप्ताहांत (2 मार्च 2025) का साइक्लिंग अभियान ‘मोटापे के खिलाफ लड़ाई’ थीम पर आधारित होगा। 2007 टी20 वर्ल्ड कप के हीरो जोगिंदर शर्मा और अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश खिलाड़ी रमित टंडन व अनाहत सिंह 600 साइकिल चालकों के साथ इस अभियान में शामिल होंगे। यह साइकिल रैली मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर विजय चौक, रायसीना हिल और कर्तव्य पथ से होते हुए वापस लौटेगी। इस दौरान #FightObesity और #PollutionKaSolution का संदेश दिया जाएगा।
अब तक, ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ देशभर में 4200 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जा चुका है, जिसमें 2 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया है। यह अभियान पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को अपनाने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्रेरित करता है।
अब तक कौन-कौन हुए शामिल
इस पहल में पहले भी भारतीय सेना के जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी भाग ले चुके हैं। इनमें लवलीना बोरगोहेन, संग्राम सिंह, शैंकी सिंह, नीतू घंघास, सवीती बूरा, पद्मश्री प्राप्ति प्राशांति सिंह, पूर्व बास्केटबॉल कप्तान व कोच दिव्या सिंह, पेरिस पैरालंपिक्स कांस्य पदक विजेता रुबीना फ्रांसिस और पैरा वर्ल्ड चैंपियन सिमरन शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा, प्रसिद्ध अभिनेता राहुल बोस, अमित सियाल और गुल पनाग भी ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान में हिस्सा ले चुके हैं।
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी मंच है, बल्कि यह प्रदूषण को कम करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नीरज चोपड़ा और अन्य खेल हस्तियों के समर्थन से यह पहल और भी व्यापक बनती जा रही है।