India News (इंडिया न्यूज), Syed Abid Ali Death News: भारत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का जश्न अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि तभी एक दुखद खबर ने क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली (Syed Abid Ali Death) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते थे। अली ने 29 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। एक और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सैयद अली के निधन पर शोक जताया है।

सुनील गावस्कर ने जताया शोक

क्रिकबज के मुताबिक, सुनील गावस्कर ने सैयद आबिद अली के दुखद निधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। अली के अंदर शेर का दिल था, जो टीम की जरूरत के लिए कुछ भी कर सकता था। भले ही वह एक ऑलराउंडर के तौर पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह ओपनिंग भी करते थे। उन्होंने लेग साइड पर कुछ बेहतरीन कैच लपके।

दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इतिहास को याद करते हुए कहा, ‘अगर मुझे सही से याद है तो सैयद आबिद अली दुनिया के पहले गेंदबाज थे जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर दो बार विकेट लिया था। अपने डेब्यू टेस्ट में जब उन्हें टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो गेंद फेंके जाने के तुरंत बाद भाग जाने की उनकी आदत थी। यह रणनीति कारगर साबित हुई क्योंकि इसकी वजह से विरोधी टीम ओवर-थ्रो के कारण काफी रन दे देती थी। मैं उनके परिजनों और सभी करीबियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

अमेरिका कई देशों को एक साथ बना सकता है कब्रिस्तान? जानिए क्यों इतना शक्तिशाली है US

सैयद आबिद अली का करियर

सैयद आबिद अली ने अपने करियर में भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 47 विकेट लिए। उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया और अपने टेस्ट करियर में 6 अर्धशतकीय पारियों समेत 1,018 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे मैचों में 7 विकेट लिए और 93 रन बनाए।

Trump खरीदने चले थे ये देश, लेकिन हो गया बड़ा खेला, अमेरिका में मिलाने का सपना रह गया धरा का धरा